Share

दिल्ली hellobikaner.in कोरोना महामारी से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन पूरे विश्व में लगाई जा रही है। भारत में भी अब तक कोरोना वैक्सीन के 58.89 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं। लोग cowin वेबसाइट पर जाकर अपना स्लॉट बुक करवाते है और फिर वैक्सीन सेंटर पर उन्हें वैक्सीन लगाईं जाती है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म WhatsApp ने एक नया फीचर यूजर्स को दिया है जिस की मदद से आप अपने पास के वैक्सीन सेंटर का पता लगा सकते है व स्लॉट बुकिंग भी कर सकते है।

18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को स्लॉट बुकिंग के दवरा वैक्सीन लगाईं जा रही है। मात्र 10 दिनों में 1.7 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स ने इसका लाभ उठाया है।

WhatsApp ने नया फीचर यूजर्स को दिया है जिसके मदद से आप वैक्सीन सेंटर का पता और अपना वैक्सीन स्लॉट आसानी से बुक कर सकते हैं. सरकार द्वारा बनाए गए को-विन पोर्टल के जरिए 18 साल या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्ति अब कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए अपना वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं और वैक्सीन ले सकते हैं.

WhatsApp से स्लॉट बुकिंग करने की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने अपने इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा नागरिक सुवधा के एक नए युग की शुरूआत।

WhatsApp पर ऐसे करें वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग

सबसे पहले MyGov Corona हेल्पडेस्क चैटबॉक्स नंबर 9013151515 को सेव करें,  इसके बाद WhatsApp पर इस नंबर पर Hi या नमस्ते लिखें। आपको एक ऑटोमेटेड प्रतिक्रिया मिलेगी जो प्रश्नों की एक श्रृंखला के लिए पूछेगी और आपको अपना पिनकोड दर्ज करना होगा। इसके बाद Book Slot लिखकर MYGovIndia Corona हेल्पडेस्क पर भेजे इसके बाद ओटीपी वैरिफाई करें और अपने वैक्सीन का स्लॉट नजदीकी टीकाकरण केंद्र में बुक कर ले। चैट बॉक्स को उत्तर देने में एक मिनट का समय लग सकता है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page