फेसबुक इंक की मालिकाना हक वाली इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp भारत में डिजिटल पेमेंट सर्विस की शुरुआत करना चाहती है। पूरी दुनिया में इस सर्विस की शुरुआत भारत से होगी। इसके लिए व्हाट्सएप ने डिजिटल ट्रांजैक्शन लीड रोल के लिए उचित उम्मीदवार की खोज के लिए विज्ञापन जारी किया है। भारत में व्हाट्सएप के 20 करोड़ यूजर्स हैं इस लिहाज से यह कंपनी के लिए सबसे बड़ा बाजार है। इससे पहले चीन में टेनसेंट होल्डिंग्स लिमिटेड की वीचैट ने भी डिजिटल पेमेंट की शुरुआत की है। न्यूज वेबसाइट दि केन के मुताबिक अज्ञात सूत्रों ने बताया है कि व्हाट्सएप अगले छह माह के भीतर भारत में पर्सन-टू-पर्सन पेमेंट्स लॉन्च करने पर काम कर रही है। व्हाट्सएप की वेबसाइट पर एक जॉब विज्ञापन जारी किया गया है, जिसमें एक ऐसे उम्मीदवार की खोज की जा रही है जो टेक्नीकल और फाइनेंशियल बैकग्राउंड का हो और जो भारत के यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और भीम पेमेंट एप की समझ हो। व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा कि भारत हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है और हम यह समझ रहे हैं कि कैसे हम डिजिटल इंडिया में अपना सहयोग कर सकते हैं। नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोट पर प्रतिबंध लगाने के बाद भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फरवरी में व्हाट्सएप के सह-संस्थापक ब्रेन एक्टन ने कहा था कि देश में डिजिटल पेमेंट पर अभी हम शुरुआती चरण में है और इसके लिए भारत सरकार के साथ बातचीत चल रही है। पिछले हफ्ते स्वीडिश कम्यूनिकेशन एप ट्रूकॉलर, जिसका भारत में बहुत बड़ा यूजर बेस है, ने देश में यूपीआई प्लेटफॉर्म आधारित मोबाइल पेमेंट सर्विस की शुरुआत की है, इसके लिए उसने आईसीआईसीआई बैंक के साथ गठजोड़ किया है।