Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। वैसे तो बीकानेर में रेस्टोरेंट की कमी नहीं है लेकिन ग्राहकों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने वाले रेस्टोरेस्ट की संख्या ज्यादा नही है। इस कड़ी में आज एक नाम और जुड़ने जा रहा है।

जेएनवी काॅलाेनी में मूर्ति सर्किल से पहले श्रीकरणी कृपा काॅम्पलेक्स में शुक्रवार यानि आज स्ट्रलिंग स्पून्स फाइन डाइन रेस्टाेरेंट का उद्घाटन हाेगा।

संस्थान के दिलीप साेनी ने बताया कि दाेपहर 12.15 बजे रेस्टाेरेंट का उद्घाटन हाेने के बाद इसे आम ग्राहकाें के लिए खाेल दिया जाएगा। शहर के लाेगाें काे अंतरराष्ट्रीय स्वाद भी मिले, इसके लिए विशेष ताैर पर दुबई और बहरीन में काम कर चुके शेफ काे बुलाया गया है।

अनिल तेतरवाल ने बताया कि लाेगाें काे अच्छा और स्वस्थ खाना मिले इसके लिए सभी प्राेडेक्ट ऑर्गेनिक ही मंगवाए गए हैं। डेयरी फूड भी लैब से टेस्ट करवाने के बाद उपयाेग में लिए जाएंगे। रेस्टाेरेंट सुबह 11.30 से रात 10.30 बजे तक खुला रहेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page