हैलो बीकानेर न्यूज़ । होली के पावन अवसर पर आर एम सी संस्थान द्वारा स्व. सीताराम छंगाणी की याद में पुष्करणा जाती ओझा बनाम छंगाणी के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजित किया गया। यह मैच स्थानीय नाथ जी धोरा ग्राउण्ड में खेला गया। ओझा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओझा इलेवन के बल्लेबाज सुखदेव ओझा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदो में 33 रन व गौरव ओझा ने 24 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया। ओझा इलेवन ने पांच विकेट खोकर निर्धारित 16 ओवरों में 161 रन बनाये। छंगाणी इलेवन की तरफ से हरिशंकर छंगाणी ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
161 रनों का पिछा करने उतरी छंगाणी इलेवन की टीम मात्र 127 रनों पर ही सिमट गई। छंगाणी इलेवन की तरफ से ललित छंगाणी ने सर्वाधिक 22 रन बनाये। ओझा इलेवन ने यह मैच 36 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच ओझा इलेवन के गिरिराज ओझा को दिया गया। राधेश्याम छंगाणी व कौशन ओझा ने इस मैत्री मैच की व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि आशाराम छंगाणी, विमल छंगाणी व जयकिशन ओझा ने विजेताओं को लोवर, टी-शर्ट व मोमेंटो से पुरस्कृत किया।
दूसरे सद्भावना मैच में चौथाणी ओझा रहे विजेता
होली के पावन पर्व पर जहां रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होते है वहीं दूसरे और खेल प्रमी अपने अंदाज में होली का पर्व मना रहे है। बीकानेर के पुष्करणा समाज की दो विशेष जातियों में मध्य स्थानीय भादाणी तलाई पर चौथाणी ओझा इलेवन बनाम भादाणी इलेवन के मध्य मैच खेला गया। निर्धारित 16 ओवर में चौथाणी ओझा इलेवन ने 108 रन बनाये जिसमें पत्रकार राजेश के ओझा ने सर्वाधिक 20 रनों का योगदान दिया और शानदार 4 कैच लपके । 109 रनों का पिछा करने उतरी भादाणी इलेवन मात्र 73 रन ही बना पाई। चौथाणी ओझा इलेवन ने यह मैच 36 रनों से जीत लिया। चौथाणी ओझा इलेवन की ओर ने सीताराम ओझा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए वहीं गिरिराज ओझा व शंकर ओझा ने 3-3 विकेट लिए। पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए पत्रकार राजेश के ओझा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।