Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। धन धान्य और सुख समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी के स्वागत को लेकर धर्मनगरी में उत्साह है। पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज धनतेरस को हो गया। दीपोत्सव महापर्व पर बाजारों से लेकर घरों तक दमक नजर आ रही है।

प्रशासन की ओर से की गई सजावट से कोटगेट सहित प्रमुख स्मारक रोशनी से झिलमिला रहे है। रंग बिंरगी लाईटों से कलक्टरी भी दमक रही है। बाजारों में भी दुकानदारों ने अपनी दुकानों में सजावट की है तो होटल,मॉल,मिठाई-नमकीन की दुकानों के साथ साथ घरों को भी रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। वहीं तेलीवाड़ा में सड़क पर कारपेट लगाकर रंग बिरंगे स्वागत द्वार तैयार किये गये है।

पहली बार पीबीएम अस्पताल में जबरदस्त सजावट
उधर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में भी जमकर सजावट की गई है। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान की ओर से की गई सजावट में पीबीएम अस्पताल के मुख्य भवन के साथ साथ ट्रोमा सेन्टर,सुपर स्पेशलिटी विंग,बच्चा अस्पताल,जनाना अस्पताल,मर्दाना,टी बी अस्पताल,कैंसर अस्पताल,मेडिकल कॉलेज को रंग बिरंगी रोशनी से सजाई गई है। वहीं पार्कों व प्रवेश द्धारों को भी सजाया गया है। संस्थान के श्याम सोनी ने बताया कि भामशाह भैरूलाल मौसूण व संजय लावट के सहयोग से यह सजावट की गई है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page