हैलो बीकानेर। संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली एवम् संकल्प नाट्य समिति, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में हरीरशंकर परसाई के व्यंग्य पर आधारित नाटक ‘‘इन्सपेक्टर मातादीन चाँद पर’’का मंचन आज दिनांक 27 जुलाई 2019 एवम् कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को स्थानीय टाऊन हॉल में सांय 7ः30 बजे किया जायेगा। इस नाटक का नाट्य रूपान्तरण गिरीश पुरोहित ने एवम् परिकल्पना एवं निर्देशन किया है आनन्द वी. आचार्य ने।
परसाई की 1968 में प्रकाशित यह रचना आज भी समसामयिक है। यह नाटक पुलिस व्यवस्था पर ही नहीं वरन् सामाजिक, राजनैतिक विदृप्ताओं पर भी करारा व्यंग्य करता है।
इस नाटक में मंच पर जसदेव सिंह, वसीम राजा, दीपांशु पाण्डे, अक्षय सियोता, दीपांकर चौधरी, आमिर हुसैन, राहूल चावला, दीवाकर खत्री, रोहित सिंह, अशोक सोनी, नीरज उपाध्याय एवम् अहमद हारून कादरी अपने अभिनय का जोहर दिखायेंगे। वहीं मंच पार्श्व में रूप सज्जा:- बुलाकी शर्मा, वेशभूषा – मंच सज्जा:- जय मयूर टाक, ध्वनी मुद्रण:- जयकमल स्टूडियो, प्रकाश प्रभाव:- सुरेश आचार्य, संगीत प्रभाव:- लक्षित पाराशर, पार्श्व गायन:- अहमद हारून कादरी, पार्श्व स्वर:- आनन्द वी आचार्य, रामसहाय हर्ष, यशु भादाणी, ट्रेक निर्माण:- विनोद रांका एवम् प्रेक्षागृह प्रबन्धन:- अभिषेक आनन्द आचार्य ने किया है।