हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी, दक्ष प्रजापति भवन चूरू में संजय टाक सरपंच ठिमोली की अध्यक्षता में पंकज प्रजापत राजपुरा हत्याकांड के 2 माह बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर चूरू प्रजापति समाज के सैंकड़ों लोग इक्कठे हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान सर्व कुम्हार महासभा प्रदेश महामंत्री चंद्राराम गुरी ने बताया कि सामाज एकता के सामने सरकार व प्रशासन को झुकना होगा ओर पंकज को न्याय अवश्य मिलेगा तथा। सुरेश प्रजापत ने बताया की तहसील मे 4 जनवरी को बड़ा अनिश्चित कालीन धरना महापड़ाव होगा।
जिसमें चूरू तहसील से 2000 के आसपास लोग धरने में शामिल होंगे। इस अवसर पर सुरेश प्रजापत, लिखमाराम डाबला, रामचंद्र प्रजापति, सुनील कुमावत, शंकर लाल डाबला, दया चंद प्रजापत, किशन कुमार प्रजापत, ताराचंद प्रजापत, अजीत कुमार, भंवरलाल टाक, बाबूलाल प्रजापत, गोपाल बबेरवाल, मनफूल भाटीवाल, ओम प्रकाश प्रजापत, कुरडा राम, महेश कुमार, सोहन लाल, संजय प्रजापत, मनीष कुमावत, ओम जी सीमार, जितेंद्र कुमार, योगेश कुमार, विनोद कुमार, राकेश कुमार, छगन लाल, महावीरप्रसाद, ओमप्रकाश, तोलाराम टाक, मांगीलाल, नारायण प्रसाद किरोड़ीवाल, मुकेश प्रजापत, चंद कड़वासर, गजानंद प्रजापत, सुरेश पेसिया, बंसीलाल प्रभु राम, संपत गेदर, मनीराम रामदेवरा, कन्हैया लाल प्रजापत, मदनलाल घोड़ेला, आदि लोग उपस्थित रहे।