बीकानेर। सोशल मीडिया जितना तेजी से बढ़ रहा है उतनी ही परेशानीयां भी तेजी से बढ़ रही है एक तरफ जहाँ लोग सोशल मीडिया पर मौज मस्ती कर रहे है वही दूसरी और आये दिन सोशल मीडिया से अपराध या कोई दूसरी घटना की सुचना भी आ ही जाती है। सोशल मीडिया के ज़माने में फेसबुक सबसे लोकप्रिय है।
बीकानेर के कोटगेट थानान्तर्गत सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद सदीक ने ओमप्रकाश गोदारा पर धर्म विशेष टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। परिवादी मोहम्मद सदी ने रिपोर्ट दी है कि फेसबुक पर ओमप्रकाश गोदारा ने 11 मई 2019 को धर्म विशेष धार्मिक ग्रंथ कुरान पर अभद्र टिप्पणी की है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच एसआई कन्हैयालाल को सौंप दी है।