सेवा को बढ़ावा देने का काम करती है समरसता : डॉ.शर्मा
हैलो बीकानेर, लूणकरणसर । सरोकार में समरसता का भाव निहित होता है, समरसता सेवा को बढ़ावा देने का काम करती है। यह उद्गार बीकानेर होम्योपैथी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं होम्योपैथी चिकित्सक डॉ.एल.एन. शर्मा ने प्रकट किए। वे रविवार को लूणकरणसर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित “अभिनंदन-सरोकार” कार्यक्रम में बोल रहे थे।
यह कार्यक्रम साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान ‘सरोकार’ की ओर से लूनकरणसर में 2007 में शुरू हुए नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर के दस वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया गया, जिसमें एक दशक से नि:शुल्क सेवा देने वालों का अभिनंदन किया गया। सरोकार के संयोजक एवं युवा साहित्यकार राजूराम बिजारणियां ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि अनवरत एक दशक तक किसी भी सेवा शिविर का संचालन हो पाना बड़ा मुश्किल काम होता है, जो यहाँ सबके सहयोग से सम्भव हो पाया है। लूनकरणसर नागरिक सेवा समिति एवं अरिहंत जैनमार्गी संस्था बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में संचालित शिविर से जुड़े हंसराज थोरी, पूर्व उपसरपंच दीनदयाल मुद्गल एवं समाजसेविका सरिता सेठिया ने इन दस वर्षों में सहयोग देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी निरन्तर सहयोग और सेवा की गुजारिश की। बालाजी डिग्री कॉलेज संचालक राधेश्याम ने भी अपने विचार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान ‘सरोकार’ द्बारा डॉ.एल.एन.शर्मा को अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया।