Share

बीकानेर hellobikaner.in अपने युवा साथी को एक वर्ष पहले दुर्घटना में खोने के बाद उसे श्रद्धांजलि देने के लिए कई जीवन बचाने का संकल्प के साथ आज बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। श्रीराम फ्रेण्ड्स क्लब ने श्रीराम रामावत की प्रथम पुण्यतिथि पर पीबीएम हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। आयोजनकर्ता राकेश पुरोहित ने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए उत्साह के साथ 70 युवाओं ने पूरे जोश के साथ रक्तदान किया।  ब्लड बैंक के प्रभारी देवराज आर्य ने फ्रेण्ड्स क्लब का आभार जताया।

रक्तदान शिविर में पीबीएम अधीक्षक परमेन्द्र सिरोही, पूर्व सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा, प्रोफेसर डॉ. नोरंगलाल महावर, डॉ.ऋषि माथुर, डॉ. नवीन स्वामी, पत्रकार लक्ष्मण राघव, बृजमोहन रामावत, एड. संजय रामावत, बिरमदेव रामावत ने रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई किया। इन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इसलिए युवाओं को बढ़चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए।

इस कोरोनाकाल में युवा जो अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए सोचते है और रक्तदान के पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करते है। इस मौके पर एडवोकेट महिपाल सारस्वत, डूंगरसिंह तेहनदेसर, युवा नेता मुरली स्वामी, दशरथ रामावत, रोटरी क्लब के घनश्याम रामावत, महेन्द्र साध, ज्योति चौधरी, विनोद कुमार, गजेन्द्र, पवन, अमित स्वामी, कैलाश चौधरी, शिव सारस्वत, बजरंगसिंह, मनोहर, राकेश शर्मा, रघुवीर, श्यामसुंदर,  राजेन्द्र कुमार सहित अनेक युवा मौजूद रहे। शिविर में डॉ. ऋषि माथुर, लैब टैक्निशियन याकुब अली कायमखानी, जगदीश शर्मा, राकेश मेहरा, आशीष अली, करनीसिंह का रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग रहा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page