हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदन मोहन आचार्य राजकीय मोहता बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में व्यवसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत कक्षा 11 व 12 की छात्राओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग के अंतर्गत अल्फा ब्यूटी पार्लर में ब्यूटीशियन सीमा द्वारा ब्यूटीशियन से संबंधित सैद्धांतिक व प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।
मीडिया प्रभारी विमलेश चंद्र ने बताया कि दिनांक 26 दिसंबर से शुरू हुए 10 दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत छात्राओं को आज कौशल मित्र कांता जांगिड़ एवं व्यावसायिक टीचर बिमला की उपस्थिति में नैल आर्ट, हेयर थैरेपी, थ्रेडिंग, हेयर एंड केयर, हेयर स्ट्रेटिंग एवं हेयर कलरिंग का सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत छात्राओं को सेल्फ ग्रूमिंग, स्पा थैरेपी, हेयर फॉल ट्रीटमेंट, हेयर स्टाइल, वैक्सिंग, आइब्रो, फेस पैक, हेड मसाज, रोलर सेटिंग, मेहंदी डिजाइन, फेशियल एवं ब्लीचिंग संबंधी जानकारी दी जाएगी।
प्रधानाचार्य डॉ. सुशीला बलौदा ने छात्राओं से कहा कि छात्राएं ऑन जॉब ट्रेनिंग के अंतर्गत दिए जा रहे प्रशिक्षण को गंभीरता से सीखें। वर्तमान में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है जिसे रोजगारपरक शिक्षा से ही कम किया जा सकता है। सीखे गये ज्ञान का छात्राएं अधिकाधिक उपयोग कर आत्मनिर्भर बनें ।