हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी, नई सड़क पर शिव शक्ति मंदिर में आयोजित भागवत कथा के शुभारंभ पर मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल मातृशक्ति ने भजन-कीर्तन के माध्यम से वातावरण को आध्यत्मिक बना दिया। सेवगो के मौहल्ले के पास से श्रीराम मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा नई सड़क होते हुए कथास्थल शिव शक्ति मंदिर में पहुंची।
कलश यात्रा को आयोजकों ने मातृशक्ति व श्रद्धालुओं का स्वागत किया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथा वाचक ओम महाराज ने कहा कि कथा के सुनने से मन को सन्तुष्टि मिलती है। उन्होंने कहा कि भाग्यशाली है वे लोग जिन्हें कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है। हर मनुष्य को अपने जीवन में कथा का सुननी चाहिए।
जिससे मानव के कष्टों का निवारण होता है। कथा में सागर नारनौली, लेखराम कूकरा, घड़सीराम स्वामी, नागरमल राव, नत्थुराम सणखत, विनोद कुमार सुनालिया, गोपीराम, नारायण सोनी, वेदप्रकाश, हुणतमल, जगदीश कुल्थिया, विजय ठाकराण, सोहनलाल कडे़ल गौरीशंकर नारनोली, पं.ओमप्रकाश शर्मा. पुजारी महेन्द्र शर्मा व फतेहचंद कड़ेल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।