सनातन धर्म रक्षा मंच के बैनर तले शिव-शिवा सदन में चल रही है भागवत कथा
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in बीकानेर। बीकानेर सनातन धर्म रक्षा मंच की ओर से गोपेश्वर बस्ती में जंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित शिव-शिवा सदन में श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन गुरुवार को कथा वाचक ने भगवान ब्रह्मा की उत्पति के साथ-साथ सांख्य प्रणेता कपिल मुनि के जन्म और अती आख्यान की व्याख्या की। सनातन धर्म रक्षा मंच के संतोषानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि सप्ताह के दूसरे दिन कथावाचक पंडित भाईश्री ने कहा, संसार में मनुष्य को आसक्ति नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि आसक्ति रखने से परमात्मा को प्राप्त करने में कठिनाई होती है। जो मनुष्य आसक्ति से दूर रहेगा, जब नित भगवान की ओर बढ़ता जाएगा।
इससे इतर जो व्यक्ति मन में आसक्ति रखेगा उसके लिए भगवान को पाने उतना ही कठिन हो जाएगा। भाईश्री ने कथा के दौरान भगवान ब्रह्मा की उत्पत्ति, 10 प्रकार की सृष्टि वर्णन, स्वायंभुव मनु उत्पति, कपिलदेव भगवान का जन्म, सती आख्यान का वर्णन किया। कथा के दौरान भजनों की प्रस्तुति भी कलाकारों द्वारा दी गई। गुरुवार को हुई कथा मंे श्रीमद्भागवत कथा का पूजन शिवलाल तेजी ने सपित्नक करवाया। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में कमल कल्ला, राजकुमार किराड़ू पहुंचे। कथास्थल पर कथा में पंडित तरुण सागर व्यास, कन्हैयालाल भाटी, बाला स्वामी, मंजू गोस्वामी, जयश्री भाटी, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, वरुण शर्मा, पुखराज सोनी, पार्षद सुधा आचार्य, अशोक सुथार, राजेश कुलरिया, सरस्वती भार्गव, विजय लक्ष्मी, श्रुति बागड़ी, प्रियंका मोदी, उषा गहलोत आदि का सहयोग रहा।
कथा सुनने आने वाले लोगों के लिए निशुल्क छाछ की व्यवस्था :
श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिए आने वाले लोगों के लिए भामाशाह किशन मोदी की ओर से निशुल्क छाछ की व्यवस्था की जा रही है। यह व्यवस्था 5 जून से 11 जून तक लगातार रहेगा। प्रतिदिन करीब 500 पैकेट छाछ का इस्तेमाल किया जा रहा है। भामाशाह मोदी ने कहा, गर्मी के इस मौसम में कथा में आने वाले लोगों को परेशानी ने हो इसलिए उन्हें छाछ उपलब्ध कराई जा रही है।
6 से 12 जून तक चलेंगी दो निशुल्क बसें :
सनातन धर्म रक्षा मंच की ओर से श्रीमद्भागवत कथा और धर्मसभा में दूर से आने वाले लोगों के लिए बसों की निशुल्क व्यवस्था की गई है। श्रीमद्भागवत कथा के दौरान दो बसें लोगों को लेकर पहुंचेगी। सनातन धर्म रक्षा मंच के संतोषानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि पहली बस उदयरामसर, भीनासर बस स्टैंड, किसमीदेसर, महावीर चौक और गंगाशहर से दोपहर 2 बजे रवाना होकर कथास्थल पर पहुंचेगी। वहीं दूसरी बस पूगल रोड के विश्वकर्मा मंदिर से दोपहर 2 बजे रवाना होगी। ये बस पूगल फांटा, राम मंदिर, एमएम ग्राउंड, गोकुल सर्किल, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, करमीसर, लेघा बाड़ी और सुजानदेसर होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। 12 जून को शाम चार बजे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की धर्मसभा के लिए भी ये बसें निशुल्क चलेगी।