बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि शनिवार से रेलवे स्टेशन के पास सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय (डाक बंगले) के पीछे से एक तरफा यातायात की व्यवस्था लागू की जाएगी। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास से पीबीएम अस्पताल जाने वाले सभी वाहनों को डाक बंगले के पीछे से जाना होगा। जबकि रेलवे स्टेशन की तरफ आने वाले सभी वाहन रानी बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन से राजीव गांधी मार्ग की तरफ जाएंगे।
गौतम ने शुक्रवार शाम को एक तरफा यातायात व्यवस्था को देखा तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एकतरफा यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शनिवार सुबह से ही यातायात पुलिस इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आमजन को सहजता से समझ आ जाए की एकतरफा यातायात के नियमों की पालना करनी है । उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय (डाक बंगले) के पीछे से लेकर सूरज टॉकीज की तरफ तक जाने वाली सड़क का अवलोकन किया। गौतम ने पैदल चलकर इस सड़क का निरीक्षण किया तथा स्थानीय नागरिकों से बातचीत करके अब नई व्यवस्था के तहत वे अपने घर के बाहर की व्यवस्था को सुनिश्चित कर लें।
अतिक्रमण हटाएं जाएंगे-
जिला कलक्टर ने कहा कि नई यातायात व्यवस्था के तहत सड़क का निर्माण नगर विकास न्यास द्वारा करवाया गया था। अगर नई व्यवस्था में किसी तरह का अतिक्रमण अवरोध आने पर अतिक्रमण हटाए जाएंगे साथ ही अगर किसी निजी वाणिज्यिक संस्थान के द्वारा सड़क पर किसी तरह का अतिक्रमण या उस संस्थान में आने वाले लोगों के द्वारा बेतरतीब वाहन खड़ा करने से अगर यातायात बाधित हुआ तो ऐसे वाहनों को पुलिस द्वारा जब्त किए जाएंगे साथ ही ऐसे भवन मालिकों के विरुद्ध भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।