बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। बेशकीमती आभूषणों से श्रृंगारित चांदमल ढढ्ढा की गणगौर और चैत्र माह की गणगौरी तीज व चतुर्थी पर लगने वाले दो दिवसीय मेले के लिए सुप्रसिद्ध ढढ्ढों के चैक में मोबाइल टावर लगाने का मोहल्ला वासियों व जैन संगठनों विरोध किया है। इस संबंध में जिला कलक्टर सहित विभिन्न विभागों को संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन दिया गया है।
ज्ञापन में बताया गया कि ढढ्ढों चैक व उसमें लगने वाला मेला ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व पुरातत्व दृष्टि से महत्वपूर्ण है। जैन बहुल्य मोहल्ला होने के कारण चातुर्मास के समय जैन मुनियों व साध्वियों के कार्यक्रम भी नियमित होते रहते है। टावर लगने से जहां चैक में गणगौर मेले के दौरान आने वाले हजारों लोगों को कठिनाई होगी वहीं जैन मुनि व साध्वीवृंद के कार्यक्रमो में भी दिक्कत होगी। मोहल्लावासियों को मोबाइल रेडियशन के भी खतरे से बीमारियों का डर रहेगा।
यह भी पढ़े :
सड़कों पर उतरे मुसलमान, लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, ओवैसी बोले …
बीकानेर में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, जलाया पाकिस्तान का झंडा, देखे वीडियो
हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.
श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारिवाल ने बताया कि जिला कलक्टर व सक्षम अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन में मोबाइल टावर लगाने पर धरना सहित अन्य आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने पर जिम्मेवारी संबंधित टाॅवर लगाने वाली एजेन्सी व प्रशासन की होगी। उन्होंने किसी अप्रिय स्थिति से पूर्व टावर लगाने के कार्य को बंद करवाने की विनम्र अपील की है।