हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, अलवर, hellobikaner.com पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसमें नई पेंशन का जमा पैसा देने से इंकार कर देने के बाद कर्मचारी केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर हैं।
आज ओल्ड पेंशन स्कीम एंप्लाइज फेडरेशन की जिला इकाई द्वारा अलवर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पुतला फूंका गया और मांग की कि नई पेंशन का जमा पैसा राज्य सरकार को हस्तांतरित करें जिससे कर्मचारियों को कोई दिक्कत नहीं हो।
फेडरेशन के जिलाध्यक्ष जयद्रथ यादव ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने 1 अप्रैल 2022 से नई पेंशन योजना खत्म कर पुरानी पेंशन योजना को लागू किया था जिससे कर्मचारियों में भारी उत्साह था। इससे पूर्व कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे।
इस पर राजस्थान सरकार ने सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेकर कर्मचारी हित में बड़ा कदम उठाया लेकिन नई पेंशन का जमा पैसा केंद्र सरकार के पास होने के कारण करीब 39000 करोड रुपए राजस्थान के कर्मचारियों का केंद्र सरकार के पास जमा है । ये राशि पीएफआरडीए में जमा है।
राज्य सरकार लगातार उस राशि का डिमांड कर रही है लेकिन विगत दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने उस राशि को देने से इंकार कर दिया जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। इस संबंध में मंगलवार को अलवर सहित पूरे प्रदेश में केंद्रीय वित्त मंत्री का पुतला फूंका गया और उस राशि को राजस्थान सरकार के खाते में हस्तांतरित करने की मांग की।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार ने मनमानी पूर्ण रवैया अपनाया तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पेंशन योजना से सभी विभागों के कर्मचारी प्रभावित हुए हैं।