महिलाओं को स्वावलंबी होना बहुत जरूरी:सुराणा
बीकानेर(हैलो बीकानेर)। आज के दौर में महिलाओं को स्वावलंबी होना बहुत जरूरी है, ताकि विकट परिस्थितियों का वह आसानी से सामना कर सके और आत्मनिर्भर बनकर आत्मसम्मान से जीवकोपार्जन कर सकें। ये उद्गार भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा ने पीबीएम हेल्प कमेटी एवं बीकानेर युवा क्रांति मंच राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आनंद निकेतन में आयोजित स्व राम सिंह जी देसलसर आत्मानंद गौरव प्रतिभा सम्मान समारोह मेंं बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। सक्षम लोगों का यह व्यक्तिगत सामाजिक उत्तरदायित्व है कि आसपास के जरूरतमंद के सेवार्थ हाथ बढ़ाएं। विशिष्ठ अतिथि पातलीसर सरपंच मुनीराम ने कहा कि जनसेवा मन को सुकून और राहत देती है। संस्था का ये कार्यक्रम सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि सिलाई मशीनें प्राप्त करने के बाद ये महिलायें अपने परिवार की आजीविका चलाने में सहयोगी बनेगी। उनकी तरक्की और समृद्धि के रास्ते खुलेंगे। विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी सुशील यादव ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए सिलाई वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से समाज में पिछड़े महिलाओं के लिए स्वरोजगार एवं आत्मविश्वास बढ़ेगा। सिलाई मशीन का वितरण स्वरोजगार व स्वावलंबन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। विहिप के संभाग अध्यक्ष बाबू सिंह राजपुरोहित ने कहा कि स्वरोजगार के माध्यम से अपने परिवार के आर्थिक स्थिति मजबूत करने तथा स्वावलंबी होने के उद्देश्य से यह सिलाई मशीन वितरित किया जा रहा है। आज के समय में महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कर रही हैं।
डॉ मुकेश सिंघल ने सिलाई मशीन ले रही महिलाओं को कहा कि आप इस मशीन से कमाई कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकती हैं। एडवोकेट बजरंग छींपा ने कहा कि संस्था का सामाजिक सरोकार के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का ये कार्यक्रम अत्यन्त प्रेरणादायी है। इससे सभी को सीख लेने की जरूरत है। इस मौके पर बंशीधर सोनी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीताराम देसलसर ने संस्था के इस कार्यक्रम के लिये पदाधिकारियों को साधूवाद किया। अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की संत श्री खेतेश्वर मंदिर बीकानेर के 34 वें स्थापना दिवस एवं 15 वीं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर होने वाले समारोह की कड़ी में आयोजित इस प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की 45 कमजोर व विधवाओं महिलाओं को रोजगार हेतु सिलाई मशीनें भेंट की गई। इस अवसर पर सर्व समाज की अलग अलग क्षेत्र से 85 प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में सलीम बिहाणी,हरिकिशन सोनी,लक्ष्मण सिंह चौहान,राजू सिंह हियांदेसर,मदनसिंह,ओमसिंह,कुनाल सिंह,रवि जागरवाल,राजेन्द्र चौहान,महबूब व नवरत्न सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान मोहन सुराणा,सुशील यादव, सरपंच मुनीराम,एडवोकेट बजरंग छींपा,सीताराम देसलसर ने अपनी ओर से वंचित रही महिलाओं को सिलाई मशीनें देने की बात कही।
राजस्थानी कलाकारों का किया सम्मान
समारोह के दौरान हरियाला बन्ना ओ,नादान बन्ना ओ….! गानों में अभिनय करने वाले हनुमान शर्मा,अनुज,सौरभ,जागीदार,मजंूर अली का साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।