हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी पर्यावरण प्रेमी शिक्षक दंपति अमर सिंह किशनावत व मनीषा चारण के सौजन्य से ऑनलाइन कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शिक्षक दंपति ने बताया की उन्होंने ष्नव वर्षष् शीर्षक पर ऑनलाइन कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित करवाई।
जिसमें उन्हें 39 रचनाएं प्राप्त हुई। ये रचनाएं उन्हें रतनगढ़ ,सुजानगढ़ तारानगर, चूरू, झुंझुनू ,बीकानेर व जोधपुर से प्राप्त हुई। इन रचनाओं में प्रथम स्थान सुरेंद्र सिरोहीवाल ष्सुरेनष् व्याख्याता खेतड़ी झुंझुनू, द्वितीय स्थान कनक रतनू बीकानेर व तृतीय स्थान नवनीत इंदौरिया गौरीसर (रतनगढ़ )ने प्राप्त किया।
इसके साथ ही सराहनीय रचनाओं के लिए सांत्वना पुरस्कार हेतु हंसराज बाकोलिया व्याख्याता, गौरीसर (रतनगढ़), हिमांशु भारद्वाज चूरू का चयन किया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले कवियों का शीघ्र ही श्री करणी मेंशन चूरूष् में सम्मान किया जाएगा।