hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदन मोहन आचार्य नव वर्ष एक जनवरी 2023 को श्री स्वतंत्र योग निकेतन आश्रम, थिरपाली बड़ी में विश्व शांति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।  कार्यक्रम संयोजक डॉ जयपाल सिंह ने बताया कि गांव समाज और देश की सुख समृद्धि के लिए गांव थिरपाली बड़ी में श्री स्वतंत्र योग आश्रम पर यज्ञ, योग एवं मार्शल आर्ट के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

 

 

जिसमें प्रदेश व देश के विभिन्न क्षेत्रों से विश्व शांति सम्मेलन में भाग लेने के लिए ख्यातिनाम, अधिवक्ता, चिंतक, पत्रकार, संत, वैज्ञानिक, योगीराज, समाज सेवक, शिक्षाविद, युवा नेता आदि भाग लेने के लिए आ रहे हैं। स्वतंत्र योग निकेतन आश्रम थिरपाली बड़ी के मुखिया स्वामी ओम पूर्ण स्वतंत्र ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे गांव समाज की सुख शांति के लिए यज्ञ से होगी।

 

 

इसके बाद 10:00 बजे योग व मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद बच्चों के द्वारा 10:30 से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। तत्पश्चात 11:00 बजे से विश्व शांति सम्मेलन का उद्घाटन करना तय किया गया है।

 

 

समारोह के प्रमुख अतिथि गण डॉक्टर सूरत सिंह, भारत के सुप्रीम कोर्ट के सर्वोच्य शिक्षित कानूनविद एवं अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता, डॉ. वेदप्रताप वैदिक, अंतरराष्ट्रीय ख्यात चिंतक एवं पत्रकार, महाराज कनक मल राष्ट्रीय संत, डॉ. चंद्रशेखर राष्ट्रीय वैज्ञानिक, डॉ. हनुमान प्रसाद कृषि विशेषज्ञ एवं पूर्व राजस्थान किसानों आयोग सदस्य, महाराज वीर सिंह योगीराज, पंडित रणवीर शर्मा इंस्पेक्टर जनरल पुलिस एवं समाज सेवक, ब्रिगेडियर करतार सिंह एक्स वाइस चांसलर, राजेंद्र वर्मा अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, डॉ. मूल सिंह शेखावत ईएनटी स्पेशलिस्ट एवं समाज सेवक, डॉक्टर पी. के. सहगल सीएमओ आई हॉस्पिटल, राम थालोर प्रसिद्ध शिक्षाविद, यशवर्धन शेखावत अधिवक्ता एवं प्रसिद्ध युवा नेता, डॉ. हरी सिंह सांखला ई.एन.टी. हॉस्पिटल पिलानी आदि पधार रहे हैं। कार्यक्रम आयोजक स्वामी ओम पूर्ण स्वतंत्र, आश्रम थिरपाली बड़ी-9024937248 ने बताया कि समापन पर संकल्प और प्रसाद वितरण किया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page