चूरू , जितेश सोनी । विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में कलक्ट्रेट से मुख स्वास्थ्य रैल का आयोजन किया गया। रैली को डीसीएमएचओ डाॅ. सुनील जांदु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो कि टाऊन हाॅल से होती हुई भरतीया जिला अस्पताल तक प्रस्थान किया। रैली में दंत विभाग से दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. मनीष चाहर, डेन्टल हाईजिनिस्ट रणधीर सिंह, दंत सहायक नरेन्द्र सिंह, गिरधारी लाल शर्मा, मदन मोहन शर्मा व नर्सिग अधीक्षक डाॅ. कुलदीप सिंह महरोक, नर्सिग ट्यूटर विवके थालोड़, पीएचएन मोहम्मद शाहिद, श्रीमति शारदा पुनियां, दिव्या चैधरी, रजनी हर्षवाल और वार्ड बाॅय दलीप धानियां उपस्थित रहे। जागरूकता रैली समापन के पश्चात् प्रातः 11ः00 बजे से देपालसर रोड़ कच्ची बस्ती में मुख स्वास्थ्य संबंधी शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दंत विभाग की टीम ने 40 रोगियों का पंजीकरण किया तथा 23 रोगियों को दवा वितरण की गई एवं 4 रोगियों को जिला अस्पताल चूरू में रैफर किया गया।