चूरू,जितेश सोनी । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री तेजसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में जिला महासंघ से सम्बद्धता प्राप्त तीस संगठनों की आवश्यक बैठक शिक्षक भवन में सातवें वेतनमान लागु करने एवं 7 अप्रेल को लाखांे की संख्या में जयपुर कूच करने के लिये सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महावीर सिंह चैहान ने की।
महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल गुर्जर, शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेशाध्यक्ष तिलोक चंद कीलका, शिक्षक संघ के जिला मंत्री वेदपाल मलिक, महासंघ के महामंत्री रिछपाल सिंह चारण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द प्रसाद बबेरवाल, इन्द्रचन्द माली, आरिफ खान, राधेश्याम चैमाल, विनोद कुमार सैनी, गोविन्द सिंह चैहान, कजोड़मल सैनी, विजयपाल धुंआ, ओम मीणा, कुलदीप सिंह महरोक, सुमेर सिहाग, शुभकरण नैण, मनफूल सिंह, कन्हैयालाल स्वामी, आनन्द शर्मा, रणजीत स्वामी, निवास माली, मूंगीलाल, लाल मोहम्मद काजी कमल कुमार वर्मा जिला मंहा मंत्री इण्ठक आदि नेताओं ने सभी कर्मचारीयों को सात अप्रेल को जयपुर कूच करने का आह्वान किया।
महामंत्री रिछपाल ंिसह चारण ने बतलाया कि सरकार द्वारा बजट में प्रावधान नहीं कर कर्मचारीयों की अनदेखी की है। जिसके लिये महासंघ आर-पार का संघर्ष करेगा।