ओसवाल समाज के बांठिया गोत्र की कुलदेवी मंदिर के जीर्णोद्धार सहित कुल देवी की मूर्ति की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी
हैलो बीकानेर,। बांठिया पंचायत के अध्यक्ष तनसुखदास बांठिया के अनुसार करीब चार सौ अठानवें वष्र बीकानेर के महाराजा कल्याण सिंह जी ने बांठिया गोत्र के लोगों को बीकानेर में लाकर बसाया था उसी समय कुल देवी की मूर्ति बांठिया चौक में स्थापित की गयी थी जिसका भव्य नवनिर्माण कर दी। फरवरी 2017 को कुल देवी के मंदिर का जीर्णोद्धार कर प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। बांठिया के अनुसार इस अवसर पर पूरे भारत वर्ष के अलावा विदेशों में रह रहे बांठिया गोत्र के लोग इस त्रिदिवसीय समारोह में सम्मानित होने बीकानेर पहुंचेंगे। इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम व बाहर से आने वाले स्वजातिय बन्धुओं के स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। उसके लिए अलग-अलग समितियां बनाकर व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गत दो वर्ष से मंदिर निर्माण के लिए पूरे राष्ट्र में रह रहे बांठिया बन्धुओं से सहयोग कर करवाया जा रहा है जो कि अब पूर्ण होने जा रहा है। उसके लिए मोतीचन्द बांठिया, गणेश बांठिया, कमल बांठिया ने पूर्णकालिक समय देकर इस निर्माण को पूरा करने की जिम्मेदारी निभाई है।