बीकानेर। बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के सर्वोदय बस्ती मैं आवारा पशु के हमले में महिला की मौत पर संवेदना व्यक्त की तथा आए दिन आवारा पशुओं के आंतक से और जानमाल के नुकसान के कारण कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल महापौर से मिला।
नगर निगम बीकानेर के नेता प्रतिपक्ष जावेद परिहार ने महापोर से कहा कि आप की निष्क्रियता के कारण है आवारा पशुओं को पकड़ने का निबंध खत्म हुए समय बीत गया लेकिन दोबारा अनुबंध नहीं किया गया इस कारण आवारा पशु सड़कों व मोहल्लों में तांडव कर रहे हैं कल सर्वोदय बस्ती में आवारा पशु के हमले में एक महिला को बुरी तरह से घायल कर दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई और महापौर जी आपको इस घटना पता भी नहीं है इससे बड़ा बीकानेर का कोई दुर्भाग्य नहीं हो सकता कि बीकानेर के प्रथम नागरिक इस तरह से अपनी जिम्मेवारी से हट रहे हैं।
युवा कांग्रेस के लोकसभा उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग ने महापौर को कहा कि 7 दिन पूर्व युवा कांग्रेस के द्वारा आपको अवगत करवाया गया था कि शहर में आवारा पशु यमराज बन के घूम रहे हैं बीकानेर की आमजन की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं आए दिन राहगीरों पर हमला करके उनको घायल कर देते हैं आपके द्वारा बीकानेर की जनता के प्रति उदासीन रवैया के कारण ऐसी घटनाएं हो रही है आप अपनी जिम्मेवारी समझते तो ये घटना नही होती।
अगर सोमवार से पहले आपके द्वारा और पशुओं को पकड़ने की व्यवस्था सुचारु नहीं की गई व अनुबंध नहीं किया गया युवा कांग्रेस शहर के आवारा पशुओं को इकट्ठा करके नगर निगम कार्यालय में घुसा देंगे तथा निगम कार्यालय पर गौशाला का बोर्ड लगा देंगे।
पार्षद आदर्श शर्मा ने कहा कि महापौर जी आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अति शीघ्र कार्रवाई करें ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। इस दौरान पार्षद साबुद्दीन भुट्टो, मनोज नायक, अख्तर कलीम, युवा कांग्रेस के लोकसभा महासचिव वसीम फिरोज अब्बासी, सुभाष स्वामी, कानीराम सारण सहित कई प्रतिनिधि मंडल में शामिल हुए !