प्रवासी राजस्थानियों के मध्य एक मजबूत कड़ी ‘देश और व्यापार’ : डॉ. विश्वनाथ
हैलो बीकानेर, सूरत। सूरत महानगर के भव्य समारोह स्थल साइंस सेंटर ऑडिटोरियम में देश और व्यापार द्वारा प्रायोजित राजस्थानी प्रवासी सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, समारोह अध्यक्ष बीकानेर महापौर नारायण चौपड़ा, विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिनन्दन पेट्रो पैक प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर के चैयरमेन कमल सिपानी, बीकानेर के सुप्रसिद्ध उद्योगपति व भामाशाह बसन्त नौलखा, कोलकाता के आरडीबी ग्रुप के चैयरमेन सुंदरलाल दुगड़, सूरत के हितांश ग्रुप के चैयरमेन मनोज बैद, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवराज बिश्नोई, मुम्बई के डायमंड एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र दस्साणी, सूरत महानगरपालिका की डे्रनेज कमेटी की चैयरमेन श्रीमती सुधा नाहटा, सूरत के सुप्रसिद्ध उद्योगपति चम्पालाल चौपड़ा, साधुमार्गी जैन संघ सूरत के मंत्री श्री सुभाष पगारिया, सूरत के सुप्रसिद्ध उद्यमी राजेश दूगड़, कोलकाता के जैन समाज के स्तम्भ श्री सरदारमल कांकरिया एवं मुम्बई की जानी-मानी अभिनेत्री सुश्री योगिता राठौड़ उपस्थित रहीं।
संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि देश और व्यापार की प्रवासी राजस्थानियों में विशेष पैठ है। प्रवासी राजस्थानियों को उनके गांव की खबरें पहुंचाने का माध्यम बना ‘देश और व्यापारÓ एक मजबूत कड़ी साबित हो रहा है।
समारोह में देश और व्यापार के प्रधान सम्पादक श्री प्रकाश पुगलिया ने कहा कि देश और व्यापार ने 39 वर्षों की कठोर मेहनत के बाद आज यह प्रवासी राजस्थानियों में सर्वाधिक लोकप्रियता का खिताब जीता है। हम इसे पाठकों का स्नेह मानते हैं व आशा करते हैं कि देश और व्यापार लगातार लोकप्रियता प्राप्त करता रहे तथा सामाजिक सरोकारों को भी निभाता रहे।
समारोह में देश और व्यापार के सम्पादक रवि पुगलिया ने देश और व्यापार की उपलब्धियों को गिनाया तथा यह विश्वास दिलाया कि देश और व्यापार प्रवासी राजस्थानियों की आवाज बनकर हर समय तैयार रहेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा
समारोह में सूरत की कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। श्री विकास एवं श्रीमती सुमन सुखानी द्वारा इन बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। समारोह में सूरत के जाने-माने संगीतकार श्री नीलेश बाफना एवं उनकी टीम ने सभी मेहमानों के समक्ष भजन व गीतों की प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह रहे मौजूद
बैंगलोर के सांड ग्रुप ऑफ कम्पनीज के चैयरमेन श्री शांतिलाल सांड, किलने पैक्स लिमिटेड कम्पनी, बैंगलोर के चैयरमेन श्री विमल सिपानी, सूरत के जाने-माने बिल्डर श्री सोमप्रकाश नाहटा, अहमदाबाद के देवड़ा ग्रुप के श्री संकेत देवड़ा एवं श्रीमती एकता देवड़ा, चाइना, दुबई एवं कोलकाता के जाने-माने युवा उद्यमी श्री सिद्धार्थ मालू, भारत के सुप्रसिद्ध घुटना प्रत्यारोपण के सीनियर सर्जन डॉ. धीरज मरोठी, आसाम के सुप्रसिद्ध उद्यमी श्री निर्मल भूरा, दिल्ली के सुप्रसिद्ध उद्यमी श्री केसरीचन्द भूरा, सूरत के सुप्रसिद्ध हीरा व्यवसायी श्री राजेन्द्र सेठिया, सूरत के प्रख्यात सीए श्री गौतम देशवाल, भीलवाड़ा के माइन्स उद्यमी श्री पूनमचन्द भूरा, राजस्थानी भाषा के शिखर पुरुष महाकवि स्व. श्री कन्हैयालाल सेठिया के सुपुत्र श्री जयप्रकाश सेठिया कोलकाता, सूरत के सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री सुदीप पटवा, बैंगलोर के युवा उद्योगपति श्री संजय सांड, बीकानेर के सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री कन्हैयालाल बोथरा, गंगाशहर के प्रमुख समाजसेवी श्री शिखरचन्द सुराना, मुम्बई के सुप्रसिद्ध जवाहारत व्यवसायी श्री महेन्द्र भंडारी, जोधपुर के सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री सुबोध मिन्नी, मुम्बई के बोथरा एलॉयज कम्पनी के चैयरमेन श्री सुन्दर बोथरा, सूरतगढ़ के वर्धमान ग्रुप के चैयरमेन श्री पूनमचन्द सुराना, तेरापंथ कन्या मंडल बीकानेर की संयोजिका सुश्री प्रज्ञा नौलखा, करीमगंज आसाम की सुश्री सुष्मिता सांड, सूरत के सुप्रसिद्ध उद्यमी श्री शांतिलाल सेठिया,श्री मोतीलाल भूरा, श्री मदनलाल बोथरा, श्री संतोष बांठिया, श्री विजयसिंह बोथरा, श्री नरेन्द्र सिरोहिया, जैन समाज के भामाशाह स्व. श्री नेमचन्द खजांची के सुपुत्र श्री सुरेन्द्र खजांची, श्री सुरेश छल्लाणी, श्री शांतिचन्द डोसी, श्री अरविन्द बोथरा, श्री शुभकरण बोथरा, श्री प्रीतम रांका, श्री राकेश छाजेड़, श्री मनोज बोथरा, श्री पाबूदान लूणावत,श्री नरेन्द्र नाहटा, श्री सुन्दरलाल बोथरा, बीकानेर के युवा समाजसेवी श्री अमित डागा, नोखा के सुप्रसिद्ध समाजसेवी जनाब अली निर्बाण, गंगाशहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री गुलाबचन्द बोथरा, नाल के युवा समाजसेवी श्री नीलकमल बैद, भुवनेश्वर के युवा समाजसेवी श्री नवरत्न बोथरा, सूरत की टेरो कार्ड स्पेशलिस्ट एवं समाजसेविका श्रीमती सुधा मालू, श्री सपन बोथरा, श्री रोशन छाजेड़, श्री सौरभ बोथरा, श्री ऋषभ सिरोहिया, श्री विनय बोथरा, श्री प्रवीण बेताला, बीकानेर के समाजसेवी श्री राजेन्द्र गोलछा, छत्तीसगढ़ के व्यसनमुक्ति प्रेरक श्री महेश नाहटा, सूरत के सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री इन्द्रचन्द बैद, बीकानेर वरिष्ठ पत्रकार व लोजपा नेता जनाब रमजान मुगल, युवा पत्रकार श्री पवन भोजक, पत्रकार श्री बाबूलाल प्रजापत, भागीरथ नंदिनी के अध्यक्ष श्री मिलन गहलोत, समाजसेवी श्री श्यामसुंदर गहलोत, युवा समाजसेवी श्री हेमन्त सिंगी, श्री वीरेन्द्र अभाणी, मुम्बई के गोलकुंडा डायमंड एवं ज्वैलरी लिमिटेड के चैयरमेन श्री करणसिंह बैद, जयपुर के युवा उद्यमी श्री महिप तापडिय़ा, मुम्बई के गोलिया ग्रुप के चैयरमेन श्री चांदरतन गोलिया, मुम्बई के उद्योगपति श्री इन्द्रचन्द भंसाली सहित लगभग देश के 500 उद्योगपति समारोह में चार चांद लगा रहे थे।
साइंस सेंटर के शानदार ऑडिटोरियम में राजस्थान के जाने-माने उद्घोषक श्री ज्योतिप्रकाश रंगा ने कुशल संचालन किया।