हैलो बीकानेर न्यूज़, चूरु, जितेश सोनी। दिल्ली की मानसी जोशी ने पिछले दो सालो सें जिलें के 5 आदर्श स्कूलों के साथ काम कर रही है। यह पीरामल फाउंडेशन के साथ जुडी है जो बच्चो के विकास के लिए काम करता है। मानसी जोशी ने दो सालो में बहुत से विषयो में काम करा है, जैसे की सफाई , सेल्फ डिफेन्स, लाइब्रेरी आदि। हाल ही में मानसी ने 5 स्कूलों की खाली दीवारों को रंगने का काम शुरू करवाया ।
आदर्श स्कूल ढाढर, सहजुसर व डीएसपुरा में यह काम पूरा हो गया है । बच्चो के वातावरण को और रंगीन व् इंटरैक्टिव बना कर उनकी शिक्षा में रूचि को बढ़ाने के लिए यह काम कराया है । इस विकासात्मक कार्य में दिल्ली की ष्आपकी सेवा वेलफेयर फाउंडेशन ने 15 हजार रुपये देकर आर्थिक रूप से सहायता की गई। साथ ही साथ मानसी ने अपने दोस्तों और परिजनों की मदद से और भी राशि जोड़ी है। जिससे वह बाकी के स्कूल को सूंदर और बच्चो के उपयुक्त बनाना चाहती है। पेंटिंग को देखकर बच्चे अति प्रसन हो रहे है, बार-बार छू कर देख रहे है।
स्कूल के संस्था प्रधान ने कहना है कि स्कूल अब बहुत सुंदर लगने लगा है, जो गाँव के बच्चों को स्कूल आने के लिये प्रोत्साहित कर रहा है. मानसी का मानना है की शिक्षा स्कूल में तब और बेहतर हो जाती है जब बच्चे का वातावरण रंगीन और आकर्षक हो की बच्चा रोज स्कूल आना चाहे। मानसी ने आपकी सेवा वेलफेयर फाउंडेशन के अजीत कुमार और दिनेश शर्मा के साथ जुड़कर आदर्श स्कूल ढाढर, सहजुसर, सहनाली छोटी व दुधवाखारा के कक्षा पहली से पाचवी के करीब 300 बच्चो के लये जूते- मोजे और किताबे बटवाए तथा विद्यालय में हुई पेंटिंग्स का एक दौरा भी किया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता ढाढर स्कूल में एपीसी गोविन्द सिंह राठौड़ की।
जहां बच्चो के बीच जाकर आपकी सेवा फाउंडेशन से पधारे अजित कुमार एवं दिनेश शर्मा ने न सिर्फ बच्चों को सामग्री वितरित की बल्कि उन्हें अपने प्रेरनादायी शब्दों से संबोधित भी कियाद्य इस कार्यक्रम में चूरू जिला के शिक्षा विभाग से जुड़े गोविन्द सिंह राठौड, प्रिंसिपल बेधड़क कुमार, समस्त शिक्षक स्टाफ पीरामल टीम से प्रोग्राम मेनेजर खुशबू दीक्षित और प्रोग्राम लीडर पल्लवी भी प्रस्तुत थे। आपकी सेवा के अजीत ने स्कूल के बच्चो को दृढ निश्चय के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और अपने सहयोग को भविष्य में बनाये रखने की बात रखी द्य उनके साथी दिनेश ने बच्चों को हेलेन केलर की मिसाल देते हुए समझाया कि अगर कोई दृढ निश्चय कर ले तो कोई भी सीमायें उनको नहीं बांध सकतीं।
उपस्थित मुख्य अतिथि एपीसी राठौड़ ने विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक ही समाज का आधार है। समाज को एक शिक्षक से बहुत अपेक्षाएं हैं जिनकी पूर्ति करना एक विद्यालय की जिम्मेदारी है, अतः विद्यालय का एक लक्ष्य निर्धारित कर एक सुनिश्चित कार्ययोजना के अनुसार कार्य करे, तब आने वाली संसाधन सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आपकी सेवा व पिरामल फाउंडेशन जैसे सहायता का समुचित उपयोग हो पायेगाद्य इस कार्यक्रम के द्वारा आपकी सेवा वेलफेयर फाउंडेशन और मानसी का बस एक उद्देश्य यह है कि बच्चो को शिक्षा में आने वाली कोई भी मुश्किल अब दूर हो जाए।
यह फाउंडेशन अजीत जी का सपना है, वह बच्चो के लिए हमेशा कुछ न कुछ अच्छा करते रहना चाहते है। इससे पहले यह उत्तर प्रदेश, बिहार व छत्तीसगढ़ के स्कूल में बच्चो के लिए ऐसे कार्य कर चुके है। कार्यक्रम आगामी 16 फरवरी को आदर्श स्कूल डीएसपुरा में भी कराया जायेगा। मानसी की कोशिश हमेशा से यही रही है की वह समग्र रूप से बच्चो की शिक्षा को बेहतर और मजेदार बना सके साथ में रास्ते में आने वाली मुश्किलों को डट कर सामना कर सकें। आने वाले दिनों में मानसी अपने साथियों के साथ चुरु के विद्यालयों को श्रेष्ठ बनाने में चूरू के लोगो के सहयोग की आशा के साथ पेंटिंग के काम को अन्य स्कूलों में पूरा करने में लग जाएगी।