Share

बीकानेर। आज पंचायत समिति बीकानेर की साधारण सभा की बैठक प्रधान राधा देवी सियाग की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। आज की बैठक में राजस्व, रसद, वन विभाग, श्रम विभाग, पानी, बिजली, कृषि, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्राम पंचायत पलाना सरपंच रामगोपाल सियाग द्वारा गौशाला के पास स्थित टयूबवैल को पुन: चालु करवाने की मांग की। पचंायत समिति सदस्य भगवान उपाध्याय द्वारा ग्राम मेघासर व बच्छासर में घरेलु पानी के कनेक्शन करवाने का प्रस्ताव रखा। चुन्नीलाल सरपंच ग्राम पंचायत शोभासर ने ग्राम शोभासर में शाम को बिजली कटौती करने के बजाय अन्य समय में बिजली कटौती करने की मांग की। लक्ष्मणराम पंचायत समिति सदस्य ने बिजली मीटर की रिडिंग नियमित करवाने की मांग की। मोहनलाल कस्वां पंचायत समिति सदस्य द्वारा ब्राहमणो के मौहल्ले रामसर से बनिया मार्ग तक डामर सड़क पुर्निर्माण करने की मांग की गई। राजु सहारण पंचायत समिति सदस्य ने ग्राम गाढ़वाला के पशु उपस्वास्थय केन्द्र को यथा स्थान पर रखने की मांग की। जयपाल सरपंच बम्बलू ने ग्राम पनपालसर में ए.एन.एम की नियुक्ति करवाने का प्रस्ताव सदन मे रखा।
004
अनुराधा पारीक पंचायत समिति सदस्य ने सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र नापासर में कार्यरत दन्त चिकित्सक को प्रतिदिन सेवा देने हेतु पाबन्द करने का प्रस्ताव रखा एवं बीकानेर से नापासर झर्जर सड़क को दुरस्त करवाने का प्रस्ताव सदन मे रखा । नापासर व कल्याणसर के विद्युुत फिडर को अलग – अलग करने की मांग की। सुश्री कनेजा सरपंच ग्राम पंचायत जामसर ने ग्राम दाउदसर व अकड़ीयावाला में छात्र अनुपात अनुसार अध्यापक नियुक्ति करने व झर्जर भवनो को डिस्मेटल करवाने की मांग की। कन्हैयालाल पंचायत समिति सदस्य ने ग्राम उदासर में सोनी मार्केट के पास पेयजल सप्लाई सुचारू करने की मांग की। राधा देवी सियाग प्रधान पंचायत समिति बीकानेर ने सभी अधिकारियो को निर्देश दिये कि जो प्रस्ताव सदन मे रखे गये है उनको दी गई समयावधि मे पूर्ण करवाया जावे। इसमे किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जावेगी। बैठक का संचालन विकास अधिकारी श्री कैलाश चौधरी द्वारा किया गया। सधन्यवाद बैठक का समापन किया गया।
फोटो राजेश छंगाणी
004

About The Author

Share

You cannot copy content of this page