हैलो बीकानेर न्यूज़। बीकानेर में जब मुख्यमंत्री राजे आई तो प्रशासन और नेताओं को स्पष्ट कहा था की मुझे गलियों में एक भी गोधो दिखाई नहीं देने चाहिए। लेकिन शायद ये बात ना ही प्रशासन ने सुनी और ना वहा उपस्थित नेताओ ने सुनी और शायद मुख्यमंत्री भी अपनी कही हुई बात को भूल गयी। मुख्यमंत्री राजे ने कहा था की एक भी गोधा दिखाई नहीं देना चाहिए। जबकि उलटा बीकानेर में आवारा सांडो ने आतंक मचा रखा है।
मोहता चौक में रबड़ी की दुकान को पहुचाया नुकसान
बीकानेर के मोहता चौक में मशहूर ओझा जी रबड़ी वालों की दुकान में आवारा सांडो ने नुकसान पहुचाया जिसमे वहा बैठे दुकानदार दीपचंद ओझा उर्फ रुद्रा ने भाग कर अपनी जान बचाई किन्तु आवारों सांडों की लड़ाई ने दुकान को तहस नहस कर दिया और रबड़ी, कचौली, समोसा की दुकान को जबरदस्त नुकसान पहुचाया।
फ़ोटो : सत्यनारायण जोशी
देखे क्या कहा था मुख्यमंत्री ने गोधो के बारे में …
राजस्थान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बीकानेर दौरा …1 सूरसागर बना सकते हो क्या मिस्टर रांका – सीएम 2 बीकानेर की सडको पर नहीं दिखना चाहिए गोधा – सीएम 3. तकनिकी विश्वविद्यालय का काम पूरा हो – सीएम 4 एलिवेटेड रोड की समस्या का समाधान करे -सीएम Share this post…
HELLO BIKANER ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶನಿವಾರ, ಜುಲೈ 28, 2018