हैलो बीकानेर,अविनाश आचार्य,सादुलपुर। युवा सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुख्य सचिव युद्धवीर सिंह मलिक से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र के विभिन्न राजमार्ग के कार्यों से सम्बंधित प्रगति पर चर्चा की। युवा सांसद कस्वां ने सादुलपुर से हरियाणा बॉर्डर तक वाया पिलानी तक बनाये जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 709 के बारे में बात की और उन्हें बताया की इस राजमार्ग की हालात बहुत ही दयनीय हैं व पिछले काफी समय से इसकी मांग मेरे द्वारा सदन में उठाई गई हैं यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मार्ग हैं, इस मार्ग पर कार्य शुरू किया जाना काफी समय से प्रस्तावित हैं लेकिन अभी तक कार्य में कोई प्रगति नहीं आई हैं अत: आमजन की भावना को देखते हुए जल्द से जल्द इसका कार्य किया जाना आवश्यक हैं। युवा सांसद राहुल ने मलिक को बताया की माननीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के चुरू प्रवास के समय उन्होंने सिरसा से चुरू तक वाया नोहर, तारानगर होते हुए सडक़ मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये जाने की घोषणा की थी व इस हेतु डीपीआर बनाये जाने का कार्य भी जारी कर दिया गया था, लेकिन अब इस मार्ग को तारानगर न होते हुए साहवा से भालेरी होते हुए सीधा चुरू तक किये जाने की बात की जा रही हैं, जिसकी वजह से क्षेत्र की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा यह मार्ग वाया तारानगर होते हुए ही बनेगा तभी इसका स्थाई समाधान होगा। मलिक ने बताया की सरकार का ऐसा कोई विचार नहीं हैं की उक्त राजमार्ग का मार्ग परिवर्तन हो, डीपीआर के अनुसार सभी सर्वे सिरसा से चुरू वाया नोहर तारानगर होते हुए ही किये जा रहे हैं तथा यह मार्ग घोषित किये गए पथ पर ही बनेगा। सांसद कस्वां ने उक्त सभी कार्यों को जल्द से जल्द किये जाने की बात कही ताकि क्षेत्र के विकास में इनसे सहायता मिल सकें।