Share
हैलो बीकानेर,। संसदीय सचिव डाॅ.विश्वनाथ मेघवाल तथा जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने सोमवार को नोखा में शहीद जगदीश विश्नोई के आवास पहुंचकर शहीद की वीरांगना श्रीमती रचना देवी को 19 लाख रूपये का चैक तथा उनकी माता चावली देवी को 3 लाख रूपये की एफडी प्रदान की।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी कन्हैयालाल सोनगरा,तहसीलदार धन्नाराम गोदारा,बिहारी लाल विश्नोई,नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सीताराम पंचारिया,कलेक्ट्रेट के लेखाधिकारी संवाईदान बारठ,गोपाल कृष्ण तिवाड़ी,राजेश भार्गव,हनुमान आचार्य सहित शहीद के परिजन मौजूद थे।
जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि पूर्व में शहीद की वीरांगना को 1 लाख रूपये की राशि प्रदान की जा चुकी है। जेगला के राजकीय विद्यालय का नामकरण शहीद के नाम से करने तथा उनकी वीरांगना को तृतीय श्रेणी अध्यापक की नियुक्ति देने के प्रस्ताव निदेशक प्राथमिक शिक्षा को भिजवाएं जा चुके है। इसी प्रकार वीरांगना शहीद की माता तथा बच्चों को रोडवेज में यात्रा करने हेतु प्रकरण को प्रबंधक रोडवेज को भेजा चुका है। नोखा के जगदीश प्रसाद विश्नोई 11 मार्च 2017 को सुकमा जिले में शहीद हुए थे। वे सीआरपीएफ में हैड कांस्टेबल थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page