हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, जयपुर, hellobikaner.com। ए. सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर नागौर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये कुलदीप विश्नोई पटवारी पटवार मण्डल ढींगसरा, तहसील खींवसर, जिला नागौर एवं उसके दलाल सुरेश राम ( टाईपिस्ट – प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 12 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की नागौर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि फसल खराबा बावत मुआवजा दिलवाने की एवज में कुलदीप विश्नोई पटवारी पटवार मण्डल ढ़ींगसरा, तहसील खींवसर, जिला नागौर द्वारा 16 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस समीर कुमार सिंह के सुपरवीजन में एसीबी नागौर इकाई के पुलिस निरीक्षक नरेश चौहान के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये कुलदीप विश्नोई पुत्र पाबूराम निवासी चकढ़ाणी, पुलिस थाना मेड़ता रोड़, जिला नागौर हाल पटवारी पटवार मण्डल ढींगसरा, तहसील खींवसर, जिला नागौर को उसके दलाल सुरेश राम पुत्र मंगलाराम नाई निवासी दियावड़ी, तहसील मूण्डवा जिला नागौर (टाईपिस्ट- प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से परिवादी से 12 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।