Share

हैलो बीकानेर। बीकानेर में आजमोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री व  जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा उसी के साथ सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा अधीक्षक का पुतला जलाकर व भ्रष्टाचार की अर्थी जलाकर विरोध प्रदर्शन किया औऱ अधीक्षक मुर्दाबाद के नारे लगाये

सोसायटी के अध्यक्ष  ने बताया कि कलेक्टर को पीबीएम अस्पताल में हो रही धांधले बाजी ओर भष्ट्राचार व  व्याप्त अव्यवस्थाओं के संबंध में अवगत कराया और सफाई ठेके में हो रही भष्ट्राचार के बारे में जांच कराने को कहा ओर  पीबीएम अस्पताल में सुरक्षा के संबंध में प्रशासन नींद में सो रहा है और सुरक्षा नाम की कोई व्यवस्था नहीं है ना गार्डों की आवश्यकता अनुसार संख्या है
सोसायटी के सदस्यों ने कलेक्टर महोदय से आग्रह कर बताया कि पीबीएम अस्पताल की सबसे पुरानी धूड़ी बाई धर्मशाला  की स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई है उसमें अनेक असामाजिक तत्व जो गलत काम करते हैं उसके संदर्भ में साथ में बताया कि पीबीएम में लाइट व पीने के पानी की पूर्णता व्यवस्था नहीं है वाटर कूलरों के अंदर गंदगी पड़ी रहती है जिससे मरीजो के परिजन यहां कर बीमार हो जाते हैं पीबीएम की स्थिति बहुत नाजुक व लाचार  है
सोसायटी के सदसयो ने कलेक्टर महोदय को कहा कि पीबीएम अधीक्षक ने जो वीडियो वारयल करके सदस्यों को जो समाजकंटक ओर ब्लैकमेलर बोला उसके लिए कहा कि अधीक्षक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें कलेक्टर ने सोसायटी के सदस्यों ने आस्वासन दिया कि इस ज्ञापन पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी, भगवान सिंह मेडतिया,श्याम सिंह हाडला,अजय सोलंकी,अनीश सम्मा,इमरान कायमखानी,लालचंद छिम्पा,सुभाष छिम्पा,तोलाराम सियाग,विशाल सोलंकी,हैप्पी सुथार,इरफान पठान,ललित भान,मोहित आचार्य,ऋषिराज,राजीव टाक,किशन सोनी,कपीस तिवाड़ी,निर्मल तंवर,दिनेश बिशनोई,विमल स्वामी, कार्तिक श्रीमाली, मुकेश सारस्वत,राजू पारीक,भैरू तंवर आदि युवा मौजूद रहे

About The Author

Share

You cannot copy content of this page