बीकानेर hellobikaner.in राजस्थान में कांग्रेस मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर चर्चा जोरों पर चल रही है वही राजनीतिक नियुक्तियों पर भी फैसले होने भी बाकी है। केरल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के सदस्य अजय माकन जयपुर पहुंचे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट व मंत्रीमंडल से भी मुलाकात की थी।
इस बीच पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डोटासरा ने कहा है की में दो-पांच दिन का मेहमान हूँ। वीडियो में डोटासरा ने अधिकारिओं से दो-पांच दिन का मेहमान होने की बात कही। अब सवाल यह सामने आ रहा है की क्या कांग्रेस में एक व्यक्ति के पद का फ़ॉर्मूला होगा ?
सोशल मीडिया में पीसीसी चीफ व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का यह वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो के अनुसार डोटासरा ने कहा की आप सोमवार को आ जाओ एक मिनट में निकाल देंगे जितनी कहोगे मैं दो-पांच दिन का मेहमान हूँ जो करवाना है मुझसे करवा लों मेरे पास एक घंटा फाइल नहीं रुकेगी ….
राजस्थान के शिक्षा मंत्री @GovindDotasra को लगता है संकेत मिल गया है की उनकी विदाई तय है..इसलिए खुद ही कह रहे है जो काम कराना है करा लो मुझसे मै 2-5 दिन का मेहमान हूँ..#संविदा_नही_नियमित_कंप्यूटर_शिक्षक #ras2018 @indiatvnews pic.twitter.com/HYITqkk3ly
— Manish Bhattacharya (INDIA TV)﮷ (@Manish_IndiaTV) July 26, 2021