Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com पुष्करणा क्रिकेट लीग 2023 प्रतियोगिता (PCL 2023) के पांचवे दिन तीन मुकाबले हुए जिसमें केशव वॉरियर्स, सेरेन सुपरस्टार और किराडू वॉरियर्स ने जीते अपने मैच जीत सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

 

कल सुबह अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला अन्नराज वॉरियर्स और श्री द्वारिका इलेवन के बीच खेला जाएगा, इन दोनों में से प्रतियोगिता की अंतिम सेमीफाइनल की टीम सामने आएगी।

 

 

आज का पहला क्वाटर फाइनल मुकाबला केशव वॉरियर्स और इशना राइडर के बीच खेला गया। इशना राइडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 89 रन ही बनाए। केशव वॉरियर्स ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। इस मैच के मोहित को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच सेरेन सुपरस्टार और श्याम कंप्यूटर के बीच खेला गया जिसमें सेरेन सुपरस्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन बनाए। इसके जवाब में श्याम कंप्यूटर ने 109 रनों पर सिमट गई। सेरेन सुपरस्टार ने यह मैच 24 रनों से जीत सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। श्याम कंप्यूटर की और से राजेंद्र रंगा ने 77 रनों की पारी खेली। दीपक पुरोहित को इस मैच का मेन ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला किराडू वॉरियर्स और रॉयल बीगा के बीच खेला गया। किराडू वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 129 रन बनाए। रॉयल बिगा 113 रनों पर सिमट गई लेकिन युवराज और आशु की बल्लेबाजी ने सब का मन मोह किया। किराडू वॉरियर्स ने यह मैच जीत सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अविनाश पुरोहित को इस मैच के लिए को मेन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

 

आज अथिति के रूप में गोविंद नारायण पुरोहित (मुरली टेंट हाउस), गिरिराज व्यास, गणेश व्यास और विजय पुरोहित ने खिलाडियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजन से जुड़े योगेश पुरोहित, दाऊ पुरोहित, दिनेश पुरोहित और अतुल किराडू ने बताया की कल सुबह एक क्वाटर फाइनल होगा और नाइट में दो सेमीफाइनल खेले जाएंगे। फाइनल 19 फरवरी को दुधिया रोशनी में खेला जाएगा। सभी मैचों का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण सुबह 8 बजे से शुरू होगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page