hellobikaner.in

hellobikaner.in

Share

सादुलपुर hellobikaner.in (मदन मोहन आचार्य) राजगढ़ शहर के वरिष्ठ पत्रकार मदन मोहन आचार्य के पिताजी तथा राजगढ नगरपालिका के प्रथम अधिशाषी अधिकारी सेवानिवृत्त कमिश्नर श्रीनिवास जी आचार्य की चतुर्थ पुण्यतिथि पर शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए।

मुख्य कार्यक्रम सेवन स्टार समाचार पत्र कार्यालय में चूरू नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर महनसरिया सहित चूरू के ताराचंद महनसरिया, युवा एडवोकेट प्रेम सिंह बीका, मदन मोहन, श्रीराम, महेश, नटवर, आनंद, पीयूश तथा ओम आचार्य व शंकर महाराज भोजक, जयपुर के भाजपा युवा नेता संदीप अग्रवाल, केशव आचार्य, करण शर्मा आदि उपस्थित थे।

सभी ने स्वर्गीय श्रीनिवास जी आचार्य के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर शुरू नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया ने कहा कि दुनिया में आने और जाने का क्रम प्रकृति के एक व्यवस्था है, मगर जिन लोगों को दुनियां से जाने के बाद याद किया जाता है और उनके कार्यों का लोग अनुकरण करते हैं, वह व्यक्तित्व विशिष्ट होते हैं।

स्वर्गीय श्रीनिवास जी मेरे लिए एक प्रेरणा थे, जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा। मदन मोहन आचार्य ने आवश्यक जानकारी देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सोनी नर्सिंग होम में रोगियों व स्टॉफ सहित माता मंडी मंदिर के निकट स्थित कच्ची बस्ती के लोगों को बिस्किट वितरित किए गए। सोनी नर्सिंग होम के निदेशक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रामावतार सोनी ने भी स्व. आचार्य को श्रद्धांजलि अर्पित की।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page