देश में पेट्रोल और डीजल के दामों का पिछले चार सालों में सबसे ऊंचे स्तर पहुच चूका है। पेट्रोल-डीजल के बड़ते दामों आने वाले चुनावो पर काफी असर पड़ सकता है। सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर भी पहली बार 500 रुपये प्रति सिलिंडर को पार कर गया है।
सरकार ने आज उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम 5 रुपए लीटर कम हो गए हैं. गुरुवार दोपहर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का ऐलान किया. इसके बाद राज्य सरकारों ने भी इतनी ही कटौती करने का ऐलान कर दिया.
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार 1.5 रुपए प्रति लीटर टैक्स कम करेगी जबकि 1 रुपए लीटर का बोझ तेल कंपनियां उठाएंगी. एक्साइज ड्यूटी में कटौती से केंद्र सरकार को 10,500 करोड़ रुपये के टैक्स का नुकसान होगा.