hellobikaner.in

Share

जयपुर hellobikaner.in देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद देश में एक बार फिर महंगाई का दौर शुरू हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की घटती कीमतों के बावजूद पेट्रोल डीजल की कीमत हर दिन बढ़ रही है।

 

बात आज रविवार की करें तो पेट्रोल 88 और डीजल 82 पैसे महंगा हुआ। जिसके बाद जयपुर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 115 रुपए 83 पैसे पर पहुंच गई। जबकि डीजल प्रति लीटर की कीमत बढ़कर 98 रुपए 88 पैसे पर पहुंच गई है। ऐसे में मार्च महीने के 13 दिन में 12वीं बार बढ़ी कीमतों के बाद पेट्रोल 8 रुपए 72 पैसे और डीजल 8 रुपए 07 पैसे महंगा हो चुका है। बीकानेर 1 लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर में 116 रुपए से अधिक हो गई है।

 

राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि भारत के टॉप फ्यूल रिटेलर्स IOC, BPCL और HPCL को नवंबर से मार्च के बीच करीब 2.25 अरब डॉलर (19 हजार करोड़ रुपए) के रेवेन्यू का नुकसान हुआ है। ऐसे में चुनावी सीजन ख़त्म होने के साथ ही अब सरकार रिफाइनरी को नुकसान से बचाने के लिए कीमतें बढ़ाने की अनुमति देगी। ऐसे में अगले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 से 20 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके लिए एक साथ बढ़ोतरी ना कर के धीरे-धीरे पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जाएंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page