Share

बाड़मेर। बाड़मेर के व्यस्तम सुभाष चौक पर एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद बाइक से पानी निकलने पर जमकर हंगामा हुआ। कई बाइक मालिको ने पेट्रोल पंप पर लापरवाही का आरोप लगाया। वही पेट्रोलपंप मालिक ने पेट्रोल के टैंक में पानी आ जाने से पम्प से पेट्रोल के साथ पानी निकलने की बात को स्वीकार किया। बाड़मेर शहर के सुभाष स्थित मोहनलाल हस्तीमल पेट्रोल पंप पर बुधवार को एक पंप से पेट्रोल के स्थान पर पानी निकलने की बात सामने आई।एक दर्जन के करीब वाहन चालकों ने पेट्रोल की जगह पानी निकलने की शिकायत कर पेट्रोल पंप पर पेट्रोलपंप के मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वाहन मालिकों की शिकायत पर पंप कर्मी ने एक ग्राहक को बोतल में पेट्रोल भरा तो उसमें पेट्रोल की जगह पानी नजर आया। हालांकि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह पानी निकलने की इस चौकाने वाली घटना के बाद पम्प पर लोगो का जमघट नजर आया।पेट्रोलपंप के तकनीकी कर्मचारी टेंक की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। इस पम्प पर पेट्रोल के एक टैंक हैं। इनमें से दो पंप को होने वाली सप्लाई पर एक पम्प में पेट्रोल के स्थान पर पानी आ रहा था। पंप संचालक पारसमल ने आशंका जताई कि बीते दिनों बरसात ज्यादा होने से टैंक में पानी चला गया हो। टैंक को दिन में तीन बार चेक किया जाता है। पेट्रोलपंप के कर्मचारी पेट्रोल में पानी आने के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं। फिलहाल इस पम्प से सप्लाई रोक दी गई है।

पेट्रोल पंप पर नोजल से पेट्रोल के साथ पानी निकलने पर लोगों ने पम्पमालिक को जमकर कोसा। काफी देर तक नोकझोंक के बाद लोगों की गाड़ियों से पेट्रोल निकाल कर उनको दूसरा पेट्रोल दिया तब जाकर वह शांत हुए।वही पेट्रोलपंप मालिक ने जिन जिन गाड़ियों के पानी की वजह से खराबा हुआ है उसे सही करवाने का भी आस्वाशन दिया है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page