हैलो बीकानेर। उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, बीकानेर द्वारा कार्यालय में स्थित मॉडल कॅरियर सेन्टर में एक कैम्पस प्लैसमेंट शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 प्रार्थियों ने भाग लिया। शिविर में निजी क्षेत्र के 04 नियोजक संस्थानों ने अपने संस्थान में रिक्त 100 विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार लिये। रोजगार कार्यालय एवं नेशनल कॅरियर सेन्टर के यंग प्रोफेशनल नितिन व्यास ने युवाओं को कैम्पस प्लेसमेंट शिविर के उद्धेश्यों एवं एन.सी. एस. पोर्टल पर पंजीयन से होने वाले लाभ की जानकारी देकर उनका पंजीयन किया।
सहायक निदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने बताया कि शिविर में कुल 83 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया जिसमें आशीर्वाद माईक्रो फाईनेन्स द्वारा 14, मुथुट माईक्रोफिन द्वारा 36, एक्वा सेल्स एण्ड सर्विस (यूरेका फोर्ब्स) द्वारा 19 एवं रिलायंस जियो द्वारा 14 प्रार्थियों का विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया। आर एस एल डी सी के जिला प्रबन्धक अविकल ने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार व्यास ने बताया कि कार्यालय द्वारा कार्यालय परिसर में स्थित मॉडल कॅरियर सेन्टर में प्रतिमाह कैम्पस प्लैसमेंट शिविर आयोजित किया जाता है जिसमें निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जातें हैं। मॉडल कॅरियर सेन्टर में बेरोजगार आशार्थी रोजगार हेतु कार्यालय समय में एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन करवाकर रोजगारपरक विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।