Share

बीकानेर। इंडिया G-1 इंटरनेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप 2019 11 से 16 जून 2019 को बालायोगी इंडोर अंतराष्ट्रीय स्टेडियम गाछीबाओलि हैदराबाद (तेलंगाना) में आयोजित हुई। जिसमें भारत सहित 20 अन्य देशों के लगभग 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बीकानेर की शक्ति ताईक्वांडो अकेडमी के 3 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे जूनियर वर्ग में कार्तिक चौधरी U-55 KG काँस्य पदक, कैडेट वर्ग में करन पूरी U-45 KG काँस्य पदक ओर कैडेट बालिका वर्ग में ऋषिता गहलोत ने भारत का मान बढ़ाया।

बीकानेर लौटने पर खिलाडीयो का स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया कोच शक्ति राज पुरोहित ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ी वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल होंगे। स्वागत करने वाले सदस्यों में दिनेश गहलोत, डॉ अशोक कुमार चौधरी ,आनन्द सिंह गहलोत जगदीश पूरी, अताउल्लाह हसन, मुकेश पूरी, चरणजीत सिंह ,गौरीशंकर डाँगी ओर क्लब के अन्य सदस्य शामिल हुए। खिलाड़ियो का विजय जुलूस शनिवार को निकाला जाएगा
बीकानेर के इतिहास में यह एक स्वर्णिम उपलब्धि है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page