Share

खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर के पहले दिन वेट लिफ्टिंग में सैकड़ो खिलाड़ी शामिल हुए, वेटलिफ्टिंग में महिला खिलाड़ी भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने को दिखी उत्साहित बिस्सा और स्वामी बनी स्ट्रॉन्ग वूमेन

 

 

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in                                    बीकानेर। बीकानेर में खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने के उद्देश्य से और उनमें छिपी प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आगे लाने के उद्देश्य से आयोजित खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर की प्रतियोगिताओं के पहले दिन पावरलिफ्टिंग के मुकाबले में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन कर सभी को खेल आयोजन की ओर जोड़ा स्थानीय लोड़ा मोड बघैची में आयोजित पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता जबरदस्त मुकाबला के कारण प्रतियोगिता का आकर्षण बन गई संयोजक अनिल जोशी ने बताया कि पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों की बड़ी संख्या में भागीदारी के साथ उनके द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन से भी इस आयोजन को बल मिला है।

 

 

 

उन्होंने बताया कि 10 खेलों में 1000 से अधिक खिलाड़ी अपना प्रदर्शन 20 जून तक दिखाएंगे इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वालों को मेडल प्रमाण पत्र के साथ श्रेष्ठ ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी बीकानेर में अपने तरह के इस अनूठे आयोजन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके खिलाड़ी भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए और उन्हें प्रेरणा देने के लिए इसमें शामिल हुए हैं रविवार को विभिन्न भाग वर्ग में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं हुई प्रतियोगिता को देखने के लिए हाल पूरी तरह से खचाखच भरा रहापहले दिन पावरलिफ्टिंग का टूर्नामेंट आयोजित हुआ l खेल प्रतियोगिताओं के पहले दिन के अवसर पर विभिन्न क्षेत्र के गणमान्य भी उपस्थित थे जिनमेअतिथि के रूप में भाजपा नेता जेपी व्यास, पावरलिफ्टिंग संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पुरोहित, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर व्यास, कर्मचारी नेता अनिल व्यास, यूथ कांग्रेस के नेता मनोज सारण, बद्रीनारायण ओझा, पार्षद राजा सेवक सहित खेल संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

पावरलिफ्टिंग के प्रभारी आशीष ओझा के अनुसार रविवार को हुई प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे है…जूनियर वर्ग में संध्या बिस्सा और सीनियर वर्ग में कंचन स्वामी स्ट्रॉन्ग वूमेन का खिताब जीता । जोशी ने बताया की खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर खेल आयोजन में पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का सफल संचालन के लिए ऑफिशियल विक्रम सिंह रेखा आचार्य रवि छंगाणी भुवनेश व्यास थे। खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर में साइकिलिंग तीरंदाजी बैडमिंटन,विशू, योग,शतरंज,पावर लिफ्टिंग,स्केटिंग और शूटिंग खेल प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है। इस खेल आयोजन में पदम इंटीरियर्स बीकाजी फूड्स,बीकानेर माइंस एसोसिशन, सिंथेसिस इंस्टीट्यूट, बी के ई एस एल, उरमुल डेयरी है। सोमवार को खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर में बैडमिंटन योग और रोलर स्केटिंग की प्रतियोगिताएं होगी

About The Author

Share

You cannot copy content of this page