hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, राजियासर। पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए स्मैक सहित 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। सोमवार रात को की गई कार्यवाही के अंतर्गत तस्करी में प्रयुक्त बोलेरों गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। राजियासर सीआई सतीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएसटी द्वारा तस्करों का पीछा करने पर राजियासर पुलिस थाने के आगे नाकाबंदी की गई।

 

 

लेकिन तस्कर कच्चे रास्ते से होते हुए नेशनल हाइवे पर अर्जुनसार की ओर भाग निकले। पुलिस द्वारा पीछा करने और तस्करों ने खुद को घिरा हुआ पाकर यूटर्न लेते हुए वापस राजियासर की तरफ आने पर पुलिस थाने के पीछे गाड़ी को घेरकर रोक लिया। गाड़ी में सवार लोगों से भागने का कारण पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस द्वारा तलाशी में युवकों से 42 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। युवकों ने पुलिस पूछताछ में खुद को शेराराम (29) पुत्र रामप्रताप , ओमप्रकाश पुत्र मालूराम जाट, हंसराज (33) सुगनाराम जाट और मोडाराम पुत्र छोगाराम जाट बताया।

 

 

चारों लूणकरणसर थाना क्षेत्र के खोखराणा गांव के निवासी हैं। पुलिस की इस कार्यवाही में सीआई के अलावा कांस्टेबल आत्माराम कुलडिया, रविंद्र राठौड़, पवन कुमार, विनोद भोभिया, भादरराम हुड्डा, कालू साहू शामिल रहे। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने स्मैक पंजाब के मलोट से लाना बताया है। इस मामले की जांच सूरतगढ़ सदर सीआई कृष्ण कुमार को सौंपी गई है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page