hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर।  जिले में लगातार हो बाइक चोरी की वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। इन वारदातों के बीच बीकानेर पुलिस को इन दुपहिया वाहन चोरी का आदतन आरोपी हंसराज को पकड़ा और उससे 12 मोटरसाईकिल बरामद की। इस सम्बन्ध में आज बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने प्रेस वार्ता का आयोजन रखा।

 

एस पी तेजस्वनी गौतम ने बताया की दिनांक 14-04-2024 को वक्त 04-00 पीएम पर रामकिशन पुत्र मघाराम जाति कुम्हार उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 39 कुम्हारों की स्कुल के पास लूनकरनसर ने लिखित रिपोर्ट दी कि दिनांक 13-04-2024 को रात 10 बजे मेरी मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 07 केएस 7133 को दुकान के सामने खडी करके दुकान में सो गया था ।  सुबह 7 बजे जब उठा तो मोटरसाईकिल नहीं मिली। मेने आस पास पता किया तो हंसराज पुत्र पुनमचंद जाट निवासी बुगडीयों की ढाणी जिला जोधपुर जो मेरी मोटरसाईकिल चोरी करके ले गया मजमून रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 107/2024 जुर्म धारा 379 भादस मे दर्जकर तफ्तीश चन्द्रभान उपनिरीक्षक के सुपुर्द की गई ।

 

प्रकरण हाजा में माल मशरूका की बरामदगी के लिये तथा बीकानेर शहर में बढ रही दुपहिया वाहन चोरी की रोकथाम व दुपहिया वाहन चोरी के आदतन अपराधियों की धरपकड के लिये ओमप्रकाश आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज बीकानेर व तेजस्वनी गौतम आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में व  दीपक शर्मा आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर के निकटतम सुपरविजन में व रमेश आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन में  नरेश कुमार निर्वाण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिस पर मन थानाधिकारी मय टीम के द्वारा प्रकरण हाजा का अभियुक्त हसंराज पुत्र पुनमचन्द जाति जाट उम्र 26 साल निवासी सरकारी अस्पताल के पास नत्थुसर पुलिस थाना पांचु जिला बीकानेर हाल काश्तकार खेत नकुसिंह बुगडी पुलिस थाना चाखु जिला फलौदी को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान व पुछताछ के जरिये फर्द गिरफ्तार किया जाकर आरोपी हंसराज के द्वारा शहर बीकानेर व शहर नोखा के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 12 मोटरसाईकिलें बरामद की गई।

 

 

 

आरोपी पूर्व मे धारणिया मोटर्स बीकानेर मे मैकेनिक का काम करता था तो उस मैकेनिक के समय ही आरोपी ने सिख लिया गया की मोटर साईकिल का किस प्रकार से लॉक तोडा जाता है और लॉक तोड़ने के बाद किसी प्रकार से मोटर साईकिल के वायर जोडकर स्टार्ट करने की विधि को जानकर मोटर साईकिल चोरी बीकानेर शहर, नोखा तथा गुडगांव हरियाणा मे चोरी की हैं और चोरी की हुई मोटर साईकिल किस को बेचान करता है इसके सबंध मे अनुसंधान जारी हैं। आरोपी से और भी मोटर साईकिले बरामद होने की संभावना हैं आरोपी हंसराज के कब्जा से निम्न मोटरसाईकिले चोरी की बरामद की गई हैं।

 

आपराधिक रिकार्डः आरोपी हसंराज के विरूध जोधपुर शहर मे मोटर साईकिल चोरी के दो प्रकरण पूर्व में दर्ज होना पाये गये है ।

तरीका वारदातः अभियुक्त हसंराज के द्वारा बाजार व रेल्वे स्टेशन के आसपास खडी मोटर साईकिलो के हैण्डल लॉक तोडकर पेपर कटर की सहायता से वायर काटकर मोटर साईकिल के तारो को एक साथ जोडकर स्टार्ट करके चोरी की वारदात करता है। आरोपी के द्वारा गुडगाव हरियाणा व शहर बीकानेर, नोखा से दुपाहिया वाहन मोटर साईकिले चोरी करना पाया गया है ।

 

पुलिस टीमः- 01.  नरेश कुमार निर्वाण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, 02. चन्द्रभान उनि, 03. राजेन्द्र कुमार हैडकानि 224, 04. हरिराम हैडकानि 113, 05. बलबीर सिंह कानि 787, 06. हरीश कुमार कानि 915, 07. राजाराम कानि 508, 08. दामोदर कानि 1159,

About The Author

Share

You cannot copy content of this page