Share

बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर पुलिस को आज शहर में महिलाओं के पर्स व मोबाईल छिनने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

01.घटनाक्रम – दिनांक 14.03.2021 को 10.45 पीएम पर मुदीता पोपली पत्नी जितैन्द्र खत्री प्रिंसपल नाल बीएड कॉलजे अपने जानकारों के साथ ब्रहम्कुमारी बगीची नयाशहर थाना के पीछे एक निजी प्रोग्राम में शामिल होकर टैक्सी से अपने घर जा रही थी दो पीर दाउजी रोड के पास पहुचने पर बाईक पर अज्ञात व्यक्तियो ने टेक्सी के पास से बाईक को तेजी से निकालते हुए महिला का पर्स छीन कर भाग गया। जिस पर प्रकरण संख्या 42/21 धारा 382 भादस में दर्ज कर अनुसधान शुरू किया गया ।

02.घटनाक्रम – दिनांक 15.03.2021 को सुनिल हर्ष पुत्र आषा राम निवासी एमडीवी कॉलोनी अपने पत्नी के साथ रिद्वी सिद्वी भवन राणीबाजार से षादी प्रोगा्रम में षामिल हाके र अपने घर लोट रहें थे रात करीब 11 बजे गोकुल सर्किल के पास दो अज्ञात बाईक सवार बीना नम्बर की बाईक को तेजी से मेरे पास से निकालते हुए मेरी पत्नी से पर्स छीनकर भाग गये। जिस पर प्रकरण संख्या 144/21 धारा 382 34 भादस में दर्ज कर अनुसधान शुरू किया गया।

 

राजस्थान : शहरी क्षेत्रों में रात 10 बजे से बाजार बंद, आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू

03.घटनाक्रम –  16.0.3.2021 को  सुनिता वर्मा पत्नि सुदर्षन वर्मा जयपुर से रवाना होकर रात करीब 10.54 पीएम पर बीकानेर पहुचकर अपने पति के साथ बाईक पर घर के लिए रवाना हुई थी डिस्पेंसरी न 04 के पास पहुचने पर दो अज्ञात बाईक सवार बिना नम्बर की बाईक को तेजी से मेरे पास से निकालते हुए मेरा बेग छीन लिया जिससे में और मेरे पति दोनो नीचे गीर गये जिस से दोनो को चोट आई जिस पर प्रकरण संख्या 134/31 धारा 323.341.382 भादस में दर्ज कर अनुसधान शुरू किया गया।

वारदात का तरीका – मुल्जिमान बीकानेर शहर में बाईक पर रात्री के समय महिलाओं का पीछा कर उनकी रैकी कर जैसे महिला की बाईक या टैक्सी की गती धीमी होती तो अपनी बाईक को महिला सवार साधन के पास लाकर झटके से बैग/समान को छीन लेते थे। फिर अपनी गाडी की स्पीड तेज कर भाग जाते थे व सुनसान जगह पर जाकर रूकते वहां पर महिलाओं से छीने हुए बैग व समान चैक करते थे व दिन के समय घरों में रहते थे अपने शौक पुरे करने के लिए पैसो  की खातिर आरेापी घटना को अजांत देते थे। आरोपी घटना के समय चोरी की या बिना नम्बरों की मोटरसाईल का उपयोग करते थे व अपने चेहरे को कपडे/गमछा आदी से ढककर रखतें थे।

पुलिस टीम का कार्य व भूमिका- पुलिस अधीक्षक कार्यलय से वारदात का खुलासा करने के लिये एक टीम का गठन किया गया जिनको अलग अलग कार्य करने व डाटा संकलित करने के लिये निर्देश दिये गये। उक्त टीम द्वारा पूरी मेहनत, लगन व निष्ठापूर्वक अपने कृतव्य की पालना करते हुए जहां जहां घटना हुई थी जिन जिन रास्तों से परिवादी गुजरें उनके के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैंमरो को चैंक किया गये व इस तरह की स्नैि चंग की वारदातो को अंजाम देने वाले बीकानेर जिलें के आदतन अपराधियो की आसूचना जुटा कर उनसे पुछताछ की गई। एवं तकनीकी रूप से डाटा संकलित किये गये। जिस आधार पर मुल्जिमों को चिन्हित किया जाकर दस्तयाब कर पुछताछ करने पर मुल्जिमानों द्वारा वारदात करना स्वीकार किया।

पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार:- आरोपी भींयाराम नायक को पुलिस ने एक बाईक व मोबाईल के साथ गिरफतार किया गया वही देवी सिह को पुलिस ने एक पर्स के साथ गिरफतार किया गया। मुल्जिम भींयाराम नायक उर्फ भींवला का आपराधिक रिकार्ड , 01 अभियोगं संख्या 147/19 धारा 392 भादस पुलिस थान नयाशहर में दर्ज है।  02 अभियोग सख्ं या 148/19 धारा 382 भादस पुलिस थाना नयाशहर में दर्ज है।

वारदात का खुलासा करने मुल्जिमों को गिरफतारी करने में निम्न टीम का रहा योगदान : राम करण सिंह  सउनि, कानदान सादू एचसी, महावीर सिंह एचसी, दीपक यादव एचसी, अब्दुल सत्तार एचसी, वासुदेव कानि, लखविन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह कानि, दलीपसिह कानि, सवाई सिह , विनोद भाभू कानि, पुनमचन्द कानि डीआर

टीम की सहायतार्थ:- टीम पुलिस थाना कोतवाली से शब्दल अली कानि , रामनिवास, कानि बीछवाल थाना से हंसराज मीणा कानि का रहा योगदान । घटना की वारदात को ट्रेस  आउट करने मे दीपक यादव एचसी 261 साईबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर, वासुदेव कानि 1069 का विशेष योगदान रहा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page