Share

बीकानेर । बीकानेर की खाजूवाला, छत्तरगढ़ आदि में नशीली दवा का कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले नहीं रहा। इस बीच छतरगढ़ पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास स 2 हजार 500 नशीली गोलियां बरामद की है।

छतरगढ़ थानाप्रभारी संदीप बिश्नोई के अनुसार बॉर्डर एरिया के गांवों में मेडिकेटेड नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि छतरगढ़ थाने के उपनिरीक्षक जीवराज सिंह ने शुक्रवार देर रात गश्त के दौरान सूरतगढ़ से सत्तासर की तरफ से आ रहे 465 हैड के पास एक बाइक सवार युवक को रोका। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से प्रतिबंधित 2500 नशीली गोलियां बरामद हुई।

थानाप्रभारी बिश्नोई ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान मेवाराम मेघवाल के रूप में की गई है। ये अनूपगढ़ का निवासी है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस अवैध कारोबार से जुड़ी अन्य जानकारियां जुटाने की कोशिश में जुट गई है।

यह भी पढ़े :  

गुरू आश्रम में हो रहे ‘गुनाह’ के वीडियो हो रहे है वायरल!, देखे वीडियो

बीकानेर : शादी के लिए बने जेवरात को ले उड़ा चोर, परिवार में छाई मायूसी

बीकानेर : जहर देकर मारने का आरोप, मामला हुआ दर्ज

बीकानेर : दो ट्रकों की भिड़ंत में ट्रक ड्राईवर की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर रुप से घायल

 

HELLO BIKANER BOLLYWOOD UPDATE…

About The Author

Share

You cannot copy content of this page