शुक्रवार की शाम को राजगढ़ थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी दी
चूरू (श्याम जैन) hellobikaner.in । राजगढ़ पुलिस ने हत्या प्रकरण में लिप्त 5 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त सहित कुल तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद हुए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने शुक्रवार की शाम को राजगढ़ थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीकानेर रेंज में संगीन अपराधों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है। उसी अभियान के अंतर्गत राजगढ़ के थानाधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा एवं डीएसटी टीम के प्रभारी योगेंद्र सिंह ने मय टीम के कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को दबोचा है। गिरफ्तार अभियुक्त विकास उर्फ विक्की मेघवाल पर इनाम घोषित किया हुआ है। पहाड़सर के पास हुए मनीष हत्याकांड के अलावा तारानगर में मेडिकल स्टोर के मालिक से 50 लाख रुपए फिरौती मांगने का मुख्य अभियुक्त है। इसके साथी सोमवीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
इनके साथ ही वांछित मुलजिम कालू उर्फ कालिया उर्फ बलजिंदर को हरियाणा के सिवानी कस्बे से गिरफ्तार कर ले आया गया है। विकास उर्फ विक्की के खिलाफ हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के अंतर्गत 9 मुकदमे दर्ज है।
इसी प्रकार कालू उर्फ कालिया उर्फ बलजिंदर के खिलाफ भी हरियाणा तथा राजगढ़ थाने में तीन तथा सोमवीर सिंह के खिलाफ हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न थानों में छह मामले दर्ज हैं। इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी में राजगढ़ पुलिस थाने के कांस्टेबल सुनील कुमार तथा चूरू जिला डीएसटी टीम के कांस्टेबल रोशन लाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी अनुसंधान जारी है तथा इनसे पूछताछ कर और खुलासा भी किया जाएगा ताकि यह पता लग सके कि यह हथियार कहां से लाते हैं और इनकी अन्य साजिशें क्या रही है ?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक माह पूर्व सिद्धमुख थाना क्षेत्र में हत्या का जो मामला हुआ था, उसमें अनुसंधान पूरा किया जा चुका है और शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी होने वाली है। चोरी प्रकरणों के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रतनगढ़, सरदारशहर चुरु आदि में हुई बड़ी चोरियों का खुलासा किया जा चुका है। चोरी के मामलों पर विशेष कार्यवाही के लिए जिले भर के थानाधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं ताकि चोरी की वारदातों का खुलासा हो सके।