बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल कुमार छंगाणी के घर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। नयाशहर पुलिस ने इस मामले में पंजाब से एक आरोपी को बोलेरो सहित गिरफ्तार कर लिया है। थानाप्रभारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि प्रो. अनिल कुमार छंगाणी के घर में हुई चोरी के मामले में एक आरोपी अबोहर के अजीमगढ़ निवासी राकेश (40) पुत्र मदनलाल शर्मा को बोलेरो सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी को उपनिरीक्षक गुरमेल सिंह व उनकी टीम ने सादुलशहर से पकड़ा।
आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। 14 व 15 जून की रात को मुरलीधर व्यास कॉलोनी में प्रो. छंगाणी के घर के अलावा पास में ही एक अन्य घर के ताले तोड़े थे, इस दरम्यान पडौसी जाग गए। उन्होंने बोलेरो गाड़ी को देखा और उसके नंबर नोट कर लिए। इसके अलावा पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में 4 लोग एक बोलेरो गाड़ी लेकर आते हुए दिखाई दिए।। इस गाड़ी के नंबरों के आधार पर पुलिस उसके मालिक पंजाब के शेरेवालां निवासी प्रवेश कुमार के पास पहुंची। पूछताछ में प्रवेश ने पुलिस को बताया कि राकेश शर्मा उससे गाड़ी किराए पर लेकर जाता है। पुलिस ने फोन करवाकर उसे बुलाया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार राकेश ही गैंग का संचालन करता है। गैंग में सुभाष मेघवाल, सज्जन, मुकेश व चार-पांच अन्य शामिल हैं।