hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, श्रीगंगानगर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले की समेजा कोठी थाना क्षेत्र में 12 किलो अवैध मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर लॉरेंस गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है।

 

 

 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि बुधवार देर रात बीएसएफ को हेरोइन आने की सूचना मिलने पर श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख और सीआईडी अधिकारियों से साझा की जाने पर तीनों टीमों द्वारा क्षेत्र के 41 पीएस गांव पर संयुक्त नाकाबंदी की गई।

 

 

 


एम एन ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान गुरुवार तड़के साढ़े तीन बजे दो मोटरसाइकलों पर आ रहे चार संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा करने पर चारों मोटरसाइकलों को वहीं छोड़ हाथों में पैकेट लेकर भागने लगे। बीएसएफ टीम के डॉग स्क्वायड की सहायता से टीम ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया, एक भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्तियों के पास से 12 किलो हेरोइन बरामद कर दो मोटरसाइकलों को जब्त कर लिया ।

 

 


देशमुख ने बताया कि सुरेंद्र उर्फ सोनू (29) निवासी बीझवायला थाना घमुड़वाली जिला श्रीगंगानगर, पुनीत काजला (30) निवासी चक 23 डीडब्ल्यूडी थाना रावतसर जिला हनुमानगढ़ तथा कुलदीप सिंह उर्फ संदीप उर्फ पहलवान (28) निवासी वार्ड नंबर आठ तहसील अजनाला जिला अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार किया गया है।

 

 

 


गिरफ्तार सुरेंद्र उर्फ सोनू के विरुद्ध हनुमानगढ़, गंगानगर के विभिन्न थानों में 12 आपराधिक प्रकरण, पुनीत काजला के विरुद्ध एक और कुलदीप के विरुद्ध पंजाब में दो प्रकरण दर्ज है। नशे की तस्करी का रैकेट सुनील यादव उर्फ गोली द्वारा ऑपरेट किया जा रहा है जो कि गैंगस्टर लॉरेंस का गुर्गा है।

 

 

 


उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध पूर्व में राजस्थान-पंजाब में गंभीर प्रकृति के पांच आपराधिक प्रकृति के प्रकरण दर्ज है। सुनील यादव ने साल 2017 में अंकित भादू के साथ मिलकर थाना लालगढ़ क्षेत्र में पंकज सोनी की हत्या की थी। उन्होंने बताया कि लॉरेंस के गुर्गे पाकिस्तान के तस्करों से मिलकर नशे की तस्करी करते हैं, लॉरेंस से भी इस संबंध में पूछताछ की जाएगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page