हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com नयाशहर थाना क्षेत्र के सर्वोदय बस्ती में विवाहिता के साथ मारपीट की सूचना पर गई पुलिस पर विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस जीप में तोड़फोड़ की, मारपीट की।
महिलाओं ने महिला पुलिस जवानों के साथ अभद्रता की। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दो महिलाओं को राउंड अप किया। इस संबंध में थाने में दो मामले दर्ज हुए है। एक मामला विवाहिता सुमन के पिता की ओर से तथा दूसरा मामला उपनिरीक्षक सुशीला की ओर से राजकीय कार्य में बाधा, तोड़फोड़ व मारपीट का दर्ज हुआ है।
एएसपी (शहर) हरीशंकर ने बताया कि नोखा रोड के रामदेव नगर निवासी चोखाराम पुत्र मोडाराम जाट ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी सुमन सर्वोदय बस्ती निवासी रामेश्वरलाल पुत्र भंवरलाल जाट को ब्याही है।
शुक्रवार को उसकी बेटी का फोन आया कि उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इस पर ड्यूटी ऑफिसर उपनिरीक्षक सुशीला मय टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाने एवं सुमन को उनके चंगुल से निकालने का प्रयास किया, तब भंवरलाल, राकेश, प्रेम, माया व गौमती ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।
जवानों के साथ धक्का-मुक्की की। मामला बिगड़ता देख उपनिरीक्षक सुशीला ने नयाशहर एसएचओ वेदपाल शिवरान को सूचित किया। तब एसएचओ अतिरिक्त जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने माया व गौमती को राउंड किया।