Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। बीकानेर में 15 जून को जेएनवी थाना क्षेत्र के कोटडी घडसीसर अडंरब्रीज के पास कोटडी रोड पर डम्पिंग यार्ड के कचरे में एक महिला की लाश मिली है। जिसकी गर्दन व दोनो हाथ कटे हुवे थे। इस प्रकरण को लेकर आज बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम प्रेस वार्ता कर प्रकरण का खुलासा किया।

 

एस पी गौतम ने बताया की  दिनांक 15.06.2024 को वक्त 10.12 पीएम पर मन सुरेन्द्र पचार पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी को दौराने गश्त थाना हाजा से सुचना मिली की कोटडी घडसीसर अडंरब्रीज के पास कोटडी रोड पर डम्पिंग यार्ड के कचरे में एक महिला की लाश मिली है। जिसकी गर्दन व दोनो हाथ कटे हुये है।

उक्त इतला पर मन थानाधिकारी के मय हमराही जाप्त के द्वारा मौके पर पहुंचा, मौके पर दिन डयुटी अधिकारी मुकेश एचसी मय जाप्त के मौके पर मिला । मन थानाधिकारी द्वारा उक्त महिला के शव का व घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। उक्त महिला के शव को देखने पर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या की गई। जिस पर प्रकरण संख्या 227/24 धारा 302, 201 भादसं पुलिस थाना जेएनवीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

 

 

टीम का कार्य व भूमिका पुलिस थाना जेएनवीसी में अज्ञात महिला की निर्मम हत्या की गंभीर अपराध की रिर्पोट व सूचना मिलने पर तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया व मौके पर एफएसएल टीम व श्वान दल को बुलाया गया, मामला महिला की निर्मम हत्या से जुडा हुआ था। बीकानेर पुलिस ने इस प्रकरण को प्राथमिकता से लिया जाकर तुरन्त प्रभाव से अलग-अलग टीमें गठीत की गयी।

 

अतः प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये दीपक शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था, जिसमें रमेश आईपीएस वृताधिकारी सदर, श्रवणदास संत आरपीएस वृताधिकारी नगर,  शालिनी बजाज आरपीएस वृताधिकारी गंगाशहर, सुरेन्द्र पचार पुनि थानाधिकारी जेएनवीसी, मनोज शर्मा थानाधिकारी कोटगेट, नरेश निर्वाण थानाधिकारी बीछवाल, सत्यनारायण गोदारा पुनि थानाधिकारी सदर,  कुलदीप चारण पुनि डीएसटी प्रभारी, परमेश्वर सुथार उनि थानाधिकारी कोतवाली, रेणुबाला उनि पीएस मुक्ताप्रसाद नगर, नरेन्द्र उनि पीएस जेएनवीसी, दीपक यादव सउनि प्रभारी साईबर सैल के अलग-अलग टीमों का गठन कर उक्त प्रकरण के खुलासे के लिये टास्क दिया गया। जिसमें सभी टीमों को अलग-अलग कार्य दिया गया।

 

पुलिस की अलग-अलग टीमों के द्वारा मुखबीर तंत्र मजबूत किये व घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को चैक करना शुरू किया गया। तथा घटनास्थान से तकनिकी साक्ष्य भी एकत्रित कर कार्य प्रारंभ किया गया तथा घटना के आस-पास के लोगों से पूछताछ व पुलिस टीमों द्वारा अज्ञात शव मिलने वाले घटनास्थल के पास लगातार 24 घंटे पांच दिनों तक उस रूट से आने जाने वाले लोगों से जानकारीयां जुटाई, बीकानेर शहर में रहने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई।

 

पूर्व में दर्ज हुये प्रकरणों से संबंधित बदमाशों से भी पूछताछ की गई व आ-सूचना तथा सम्पूर्ण अलग-अलग तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर गंगाशहर पुलिस थाना के हैडकानि हेतराम व पुलिस थाना कोतवाली के कानिस्टेबल शिवराज के द्वारा मुल्जिमों को चिन्हित कर लिया गया व पुलिस टीम ने कडी मेहनत व लग्न से कार्य करते हुये वारदात मे सम्मिलित मुल्जिमों को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

 

अज्ञात मृतका की पहचान मुस्कान पति मोहम्मद रफीक उम्र 34 साल निवासी शंकरनगर, वार्ड 09 तह. व जिला पाली के रूप में की गई है।

गिरफ्तार मुल्जिमः

01 विकास माल पुत्र स्व. लीलाधर जाति जाट उम्र 37 साल निवासी भुवाना झुंझुनू हाल शिकारगढ, जोधपुर।

02 संगीता पत्नि स्वं. गोपालसिंह उम्र 35 साल निवासी पीलीबंगा जिला हनुमानगढ ।

गिरफ्तार करने वाली टीमः

गोविदं व्यास पुनि. पीएस, दिलीपसिंह सउनि, शिवराज कानि, कपिल कानि, साईबर थाना, नरेन्द्र उनि पीएस जेएनवीसी, हेतराम हैडकानि, मुकेश हैडकानि,  ईमीचन्द कानि, धर्मेन्द्र कानि

नोटः- उक्त कार्यवाही में हेतराम हैडकानि व शिवराज कानि का विशेष योगदान रहा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page