hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। कुछ दिन पहले प्लास्टर फैक्ट्री में युवक का शव मिला था उस सम्बन्ध में आज बीकानेर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया की दिनांक 01.09.2024 को परिवादी गोपालसिह पुत्र गिरधारी सिह जाति राजपुत उम्र 34 साल निवासी कालासर पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर कि एक लिखित रिपोर्ट इस आशय से प्राप्त हुई कि मेरे भाई नरेन्द्रसिह ने मुझे बताया था कि गोदारा प्लास्टर फैक्ट्री के मालिक रामप्रताप व उसके पिता किसनाराम मुनीम भागीरथ, मुकेश, किसनलाल व गिरधारी मोबाईल चोरी के शक के आधार पर बार-बार मुझे परेशान कर रहे है और प्रताडित कर रहे है।

यह है कि 31-8-2024 को सुबह 9 बजे मेरा भाई यह कहकर निकला कि मैं गोदारा प्लास्टर फैक्ट्री खारा जा रहा हूं इन सब लोगो ने मुझे बुलाया है यह कहकर नरेन्द्रसिह खारा चला गया। फिर उसी रात को मेरे भाई सवाईसिह के नम्बर पर करिबन रात्री 3.30 से 4 बजे के बीच नरेन्द्रसिह के मोबाईल फोन से फोन आया जिसमे उसके साथ मारपीट की आवाजे आ रही थी।

सवाईसिह ने मुझे बताया कि नरेन्द्रसिह के मोबाईल से फोन आया है उसके साथ मारपीट हो रही है तो हम गोदारा प्लास्टर फैक्ट्री खारा रिको पहुचे तो फैक्ट्री मे कोई नही था वहा पर मेरा भाई मृत पडा हुआ था। पुलिस रिपोर्ट पर प्रकरण संख्याा 130 दिनांक 01.09.2024 धारा 103(2),3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 मे पंजिबद्ध कर अनुसंधान इन्द्रय कुमार पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीडुंगरगढ जिला बीकानेर द्वारा शुरू हुआ।

प्रकरण हाजा की गम्भीनरता को देखते हुऐ मौके पर पहुंच कर आवश्यथक साक्ष्यि सं‍कलित किऐ गये तत्पंश्चायत  पुलिस टीमो का गठन किया जाकर आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानो पर दबिश दी गई व दिनांक 02.09.2024 को आरोपी भागीरथ गोदारा पुत्र फरसाराम जाति जाट उम्र 39 साल निवासी 29 बास करणीसर महादेव वाली पुलिस थाना छतरगढ जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिनांक 07.09.2024 तक पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया व दिनांक 03.09.2024 को आरोपीगण (2) कृष्ण लाल उर्फ किशन पुत्र भागीरथ जाति जाट उम्र 25 साल निवासी डीडवाना पुलिस थाना राजिया सर जिला श्री गंगानगर व (3) रामप्रताप गोदारा पुत्र किशनाराम जाति जाट उम्र 37 साल निवासी बाडेला पुलिस थाना श्रीडुंगरगढ जिला बीकानेर हाल निवासी देव नगर भारत पेट्रोल पम्प के पीछे जयपुर रोड बीकानेर को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया आरोपीगणो से गहनता से पुछताछ की जा रही है प्रकरण हाजा में अनुसंधान जारी है ।

इस प्रकरण की कार्यवाही पुलिस  टीम इस प्रकार रही : इन्द्र कुमार पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीडुंगरगढ, विजय कुमार, विनोद कुमार, रामनिवास, हजारी राम, शिवपाल सिंह, अजय सिंह, खेताराम,  ओमप्रकाश कानि

About The Author

Share

You cannot copy content of this page